Union Bank se loan kaise le - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से Personal लोन कैसे ले

Union Bank se loan kaise le ? – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से Personal लोन कैसे ले ? Just follow 5 Steps

Personal Loans Bank Loans

Union Bank se loan kaise le ?- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से Personal लोन कैसे ले ?

नमस्कार दोस्तो, हमें कभी भी अगर लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो पहले हमारे विचारमे कई बैंक आती है, जिसमे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है और ये बैंक हर किसीको Personal लोन प्रदान करती है पर इसकी कुछ terms और conditions होती है, आइसे आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की Union Bank of India से लोन कैसे लिया जाता है और कितनी लोन मिल पाती है (Union Bank se Loan kaise le ?)

दोस्तो, जब आपको अल्पकालिक खर्चों के लिए धन की आवश्यकता होती है और आप इसे जल्द से जल्द चुकाना चाहते है तो व्यक्तिगत ऋण (Personal loan) आपके लिए सर्वोत्तम उपाय है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में आपकी व्यक्तिगत स्थिति के अनुरूप कई प्रकार के पर्सनल लोन उपलब्ध हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन किन documents की जरूरत होती है , किन किन टर्म एंड कंडीशन को follow करके आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र बन सकते है | यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए apply करने के लिए आवेदक का CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए | अगर आपका क्रेडिट इतिहास मजबूत है तो आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप आकर्षक ब्याज दरो पर अधिक Loan Amount तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | इस पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज ऋण राशी का 0.5% (न्यूनतम 500 रूपये) है |
Union Bank se loan kaise le  - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से Personal लोन कैसे ले

Union Bank se loan kaise le in Hindi

Union bank of India से Instant Personal Loan लेने के लिए आज कल आपको एसबीआई की ब्रांच में जाना जरुरी नहीं है , आप Online पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस article में हम जानेगे की आप union bank से अधिकतम कितना लोन ले सकते है , उस लोन पर rate of interest कितना लगाया जायेगा, loan amount वापिस करने के लिए आपको कितने महीने का समय मिलता है, इस पर्सनल लोन को लेने के बाद आपको कोन कोन से extra charge देने होते है |

Union bank पर्सनल लोन / व्यक्तिगत ऋण की खासियतें :

दोस्तों, हमें किसी भी bank से कोई भी loan लेने से पहले उस loan की खासियतों के बारे में जानना जरुरी होता है | आइए Union bank of india Instant Personal Loan विशेषताओ के बारे में जान लेते है :

  • Fast Processing : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया यह सुनिश्चित करता है कि आपका पर्सनल लोन आवेदन जल्दी से संसाधित हो (यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं) ताकि आप जल्द से जल्द धन प्राप्त कर सकें |
  • Flexible Tenure: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन चुकाने की अवधि 60 महीने तक हो सकती है और उधारकर्ता को लचीलापन प्रदान करती है |
  • Loan Amount : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ पहली बार पर्सनल लोन लेने वालों के लिए उच्चतम ऋण राशि रु। 5 लाख जबकि राशि रुपये पर बहुत अधिक है। अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले यूनियन बैंक के मौजूदा पर्सनल लोन उधारकर्ताओं के मामले में 15 लाख| |
  • Less Documents: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन का लाभ न्यूनतम दस्तावेज जैसे कि मूल केवाईसी और आय प्रमाण दस्तावेजों के साथ लिया जा सकता है |

Union Bank of India पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज : Documents Required For an UBI Personal Loan

  • आय-प्रमाण (6 माह की वेतन पर्चियाँ, 3 महीनो का बैंक-स्टेटमेंट, 2 साल का आय-कर रीटर्न)
  • आवास-प्रमाण के लिए राशन कार्ड, किराया-पत्र, पासपोर्ट, स्थायी निवास स्थान प्रमाण की कॉपी।
  • पहचान के लिए पहचान पत्र, वोटर आईडी पासपोर्ट, आधार कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस
  • सम्पूर्ण आवेदन पत्र।
  • Apply Online Now – Click Here

Union Bank of India Personal Loan Interest Rate 2021

यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (Interest Rate) 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | दोस्तों हमें कोईभी लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार पर्सनल लोन लेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2021 के बारे में जानकारी होना जरुरी है | अगर आप लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी के बिना उस लोन के लिए आवेदन कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको परेसानिओं का सामना करना पड़ सकता है |

लोन राशि ( Loan Amount) : Rs.15 लाख तक
लोन अवधि (Loan Tenure) :12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) : लोन राशि का 0.50%, न्यूनतम Rs. 500

यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | Union Bank Personal Loan How to Apply 

दोस्तों यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन कुछ ही सेकंड में ऑनलाइन प्राप्त करें।

  • सबसे पहले आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की www.unionbankofindia.co.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  •  इसके बाद होम पेज में “Products / उत्पाद” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसमें “Loan” के निचे अंतर्गत “Retail” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Personal Loan” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आपको पर्सनल लोन के पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आपको “”Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करना होगा।
  •  ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें
  •  आपको दूसरे पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा जहां आपने “New User”” या “Existing User” का चयन किया है।
  •  यदि आप “नए उपयोगकर्ता” पर क्लिक करते हैं, तो आपको दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको आवश्यक विवरण भरना होगा, साथ ही आप जिस प्रकार के लोन की तलाश कर रहे हैं।
  •  उसके बाद, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Apply” पर क्लिक करें।
  •  यदि आप एक मौजूदा उपयोगकर्ता हैं, तो आपको आवेदन पूरा करने के लिए अपना संदर्भ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • फॉर्म में अपना विवरण भरें |
  • हमारी टीम तब आपसे संपर्क करेगी |
  • अपने दस्तावेज़ जमा करें और तुरंत स्वीकृति प्राप्त करें |

यूनियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केर | Union Bank Personal Loan Customer Care

Union Bank Personal Loan Toll Free Number :1800-222-244 / 1800-208-2244

Union Bank Personal Loan Email Id : [email protected]

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने Union बेंक लोन कैसे लिया जाता है(Union Bank se Loan kaise le in Hindi) इस के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Union Bank of India se Loan kaise le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।

यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो  आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Union Bank se Loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *