Tata Capital Personal loan कैसे ले?
हैलो दोस्तों, क्या इस समय आपको पैसे की सख्त आवश्यकता है ? या कोई काम पैसे की वजह से रुका हुआ है? और पैसे का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है?
और आप अधिक ब्याज दर पर बड़े लोगों से कर्ज ले रहे हैं | तो थोड़ा रुकिए आपके काम को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के बारे में आज हम आपको इनका समाधान याने के जानकारी देने जा रहे है | इस article में आप Tata Capital Personal Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |
अगर आप Tata Capital के पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है | इस article में हम जानेगे की टाटा कैपिटल पर्सनल लोन क्या है , Tata Capital से हम कितने Loan Amount तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है , इस लोन पर हमे कितना interest rate देना होता है , इस लोन के लिए eligibility, documents क्या है आदि | इस लिए आप से निवेदन है की आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
Also Read – लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए? और कैसे चेक करें? क्रेडिट स्कोर क्या है? जानिए सिर्फ 2 मिनिट मे
Tata Capital Personal Loan क्या होता है ?
दोस्तों हमें कोई भी पर्सनल लोन लेने से पहले हम यह जानना चाहिए की Personal Loan क्या है ? जैसा की नाम से ही पता चलता है की हम जब अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए जब लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण कहलाता है | अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे है तो आप Tata Capital पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |
इस समय आपको पर्सनल कामों के लिए पैसे की जरूरत है या आपको पैसे की इमरजेंसी है | तो आप बैंक से लोन लेने के बजाए टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेना चाहिए | क्योंकि यह ऑनलाइन प्रोसेस है | और आपका लोन अप्रूवल बहुत जल्द हो जाता है |
जी हां टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन अधिकतम 25 लाख तक मिल सकता हैं | टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन है | तो लोन का डिस्ट्रीब्यूशन बहुत जल्द होता है |
टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन (Tata Capital Pesonal Loan) के विशेषताए
- घर बैठे Tata Capital से Instant Personal Loan ले सकते है
- यहाँ आपका लोन Approval के बाद 24 घंटो के भीतर आपके खाते में मिल जाता है आपको
- आप किसी भी जॉब में हो आपको Online Instant Loan आसानी से मिल जायेगा
- Tata Capital आपको Personal Loan के साथ, Business Loan, Home Loan, Gold Loan और Vehicle Loan भी तुरंत देता है
- आपको यहाँ 75000 से 25 लाख तक का Instant Loan आसानी से मिल जाता है
- भुगतान के लिए आपको यहाँ 72 Months का समय मिलता है जो लगभग 6 Yr होता है
- ब्याज सालना आपको यहाँ 12% तक देना होता है, ये कम और ज्यादा होगा आपके Credit History के ऊपर,
- आप किसी भी जरुरत के लिए Tata Capital Loan तुरंत ले सकते है
- सिर्फ KYC करके आप यहाँ Personal Loan ले सकते है
- यहाँ Salaried, Students के साथ Retired Person को भी लोन मिल जाता है
- बस 6 Step आपको फ़ोन से पुरे करने होंगे और बस कुछ मिनटों में पैसे आपके खाते में होंगे
Tata Capital पर्सनल लोन कितनी ब्याज दर (Interest Rate) पर देगा?
दोस्तों, ऐसे तो Tata Capital का कहना है की सालाना 12% के आसपास आपको देना होता है Tata Capital Personal Loan का, लेकिन ये ज्यादा भी हो सकता है अगर आपका CIBIL Score कम या Negative में था पहले,अगर आप कोई Credit Card का इस्तेमाल कर रहे है तो इससे आपका Credit Consumption ज्यादा रहता है तो इसके लिए आपको अपने Tata Capital Loan का ब्याज ज्यादा देना पड़ सकता है,
Tata Capital Personal Loan लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
दोस्तों, Tata Capital पर्सनल लोन के लिए पात्रता भी अलग अलग है | लेकिन कुछ सामान्य पात्रता है जो सभी पर लागू होती हो वो इस प्रकार से है :
- उम्र 22 से 65 तक होनी चाहिए
- आप भारतीय होने चाहिए
- Income Source होना चाहिए कम से कम 15000 हर महीने का
- CIBIL Score ठीक होना चाहिए
- Saving Account के साथ Internet Banking होना चाहिए
- आधार से लिंक Mobile Number भी होना चाहिए
- Online Apply करने के लिए फ़ोन और Internet चाहिए होगा
- Business हो या जॉब कम से कम एक साल पुराना जरुर होना चाहिए
Tata Capital Personal Loans लेने केलिए आवश्यक दस्तावेज (Documentation)
- Photo ID Proof – PAN इत्यादि
- Address Proof – आधार कार्ड, वोटर इत्यादि
- Income Source – Salary Slip या Bank Statement
- Business या Employment Certificate
- Current Address Proof इत्यादि
Tata Capital se Loan kaise le? लोन लेने केलिए कैसे आवेदन करे?
दोस्तों Tata Capital से Personal Loan लेने के लिए आपे 2 तरीके है, जिनका इस्तेमाल करके आप कम से कम समय में तुरंत Loan ले सकते है,
Online – पहला तरीका जो मेरा पसंदीदा है, आपको Tata Capital के Website या Application का इस्तेमाल करना होगा, और वहां लगभग 6 Step पुरे करने होंगे, जिसमे आपको अपने बारे पूरी जानकारी जैसे की नाम, पता, आय, , Family इत्यादि के साथ KYC डाक्यूमेंट्स Upload करने होंगे
Tata Capital Personal Loan Online कैसे Apply करे
- Tata Capital Website या Application पर जाए
- Mobile Number और PAN Number डालकर Verify करे
- Loan Amount और Tenor चुने
- KYC के लिए अपनी पूरी जानकारी जानकारी और KYC Documents Upload करे
- अब EMI Auto Debit के लिए अपने Saving Account और Internet Banking के जरिये NACH Activation दीजिये
- अगर आप चाहे तो अपने Personal का Insurance भी करा सकते है
- अब आपका Tata Capital Loan Approval के बाद आपके खाते में कुछ घंटो में मिल जायेगा
- समय पर भुगतान करे, ताकि आगे भी आपको Loan मिल जाए और CIBIL भी बढ़ता रहे
Offline – दूसरा तरीका है आपके पास Offline यानी अपने नजदीकी Tata Capital के Office में Visit करिए, और वहां लोन का आवेदन दीजिये, अगर आप Eligible होंगे तो आपको बस कुछ ही मिनटों में तुरंत Loan मिल जायेगा
यह भी पढे – गोल्ड लोन क्या हे? और SBI Se Gold loan kaise le?
Tata Capital Loan का Repayment कैसे करे
वैसे तो Tata Capital Personal Loan देने से पहले Loan Application के समय ही आपसे Emi Auto Debit के लिए ECH या NACH एक्टिवेशन लेता है ताकि Due Date में आपका EMI Auto Debit हो जाए आपके खाते से,
अगर आपका Emi अभी भी समय पर नहीं जा प् रहा है तो आपके Loan Emi का भुगतान Online कर सकते है, Online आप Internet Banking, Debit Card, Upi का इस्तेमाल कर सकते है
या अगर आप चाहे तो Offline अपने नजदीकी किसी Tata Capital के ब्रांच जा सकते है और वहां Cheque Drop कर सकते है,
Tata capital personal loan status & FAQ
Click here to check Tata capial personal loan application status- Click
Frequently ask question for tata capital personal loan. Click here
Tata Capital personal loan customer care number
अगर आपको Tata capial से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकते है | कस्टमर केयर नंबर आपको यहाँ पर दिए गए है :
For any loan-related queries, you can call our representative on 1860 267 6060 or mail us at [email protected]
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको Tata capial से पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Tata capial Personal loan kaise le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Tata Capital Personal loan” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।