SBI se Gold loan kaise le

गोल्ड लोन क्या हे? और SBI Se Gold loan kaise le?

Gold Loan

गोल्ड लोन क्या हे और SBI Se Gold loan kaise le?

दोस्तों,  हमारे देश मे Gold सबके घरों में होता है | गोल्ड को हम देशमें ऐसा मानते है के वो सिर्फ बुरे समय में ही काम आता है, अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आपके लिए एसे समयमे गोल्ड लोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बहुत कम कागजी कार्रवाई के साथ गोल्ड लोन का लाभ हासिल किया जा सकता है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) भी गोल्ड लोन देता है। आप बेहद कम कागजी कार्रवाई के साथ कम ब्याज दरों पर सोने के गहने और सिक्के गिरवी रखकर SBI गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं। तो आइसे इस पोस्ट में हम आपको गोल्ड लोन क्या है और SBI से गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है (SBI Se Gold loan kaise le), इन्ही सारी बातों तो विस्तार में जाने गे |

गोल्ड लोन क्या होता है?(What is Gold Loan?)

दोस्तो, गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है, जहां लोन के लिए गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है। गोल्ड लोन का भुगतान हो जाने तक बैंकों या गोल्ड लोन देने वाली संस्थाओं द्वारा इसे सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। गोल्ड लोन आपातकालीन और अल्पकालिक होता है, जिसे कम समय के लिए दिया जाता है। यह किसी आकस्मिक जरूरत में काम आने वाला एक इमरजेंसी फंड की तरह होता है, जिसे Instant loan की तरह होता है। इसकी आवश्यकता हायर एजुकेशन, शादी-ब्याह, घर की मरम्मत, मेडिकल इमरजेंसी, ट्रैवल, डाउनपेमेंट आदि करने में पड़ सकती है। हाई वैल्युुएशन होने के कारण सोना बेहद कम समय में कैश में बदला जा सकता है। ऐसी आपात स्थिति में पैसे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन सबसे अच्छा विकल्प है। गोल्ड लोन सोने की प्योरिटी और वैल्यू के आधार पर मिलता है।

गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करते वक्त आपको अपने गोल्ड (सोने के सिक्के, गहने या बिस्किट जो भी हों) को साथ ले जाना जरूरी होता है। इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके गोल्ड का वैल्युएशन करते हैं। ये बेंक अधिकारी इन गहनों का आकलन करते हैं और आवश्यक डॉक्यूमेंट लेने के बाद लोन की प्रक्रिया को पूरी करते हैं। इसके अलावा, आप बैंक की वेबसाइट पर भी गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तो अब जानते है की SBI से गोल्ड लोन कैसे मिलता है और इसकी पूरी प्रोसैस क्या है?

SBI se Gold loan kaise le

SBI Se Gold loan kaise le?

दोस्तो हमने उपर बताया के अनुसार पैसे की एकाएक जरूरत आने पर अगर आपके पास सोने के सिक्के या सोने के गहने हैं तो अपनी जरूरत के लिए कम दरों पर पैसे का इंतजाम कर सकते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 7.5 फीसदी सालाना की दर से लोन ले सकते हैं । सोना गिरवी रखकर बैंक से 50 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है. इस लोन को पाने के लिए कागजी कार्रवाई भी बहुत कम है जिसके चलते पैसों का इंतजाम करने के लिए यह शानदार विकल्प है।

Gold Loan की विशेषाताए-

  • 20 हजार रुपये से 20 लाख तक का गोल्ड लोन
  • सिक्योरिटी- जो गहने या सिक्के आप गिरवी रख रहे हैं, उसकी शुद्धता और मात्रा का प्रमाण.
  • प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 0.25 फीसदी और जीएसटी या न्यूनतम 250 रुपये (योनो से एप्लाई करने पर चार्ज नहीं)
  • इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं.
  • मार्जिन- गोल्ड लोन: 25%, लिक्विड गोल्ड लोन: 25%, बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 35%
  • ब्याज दर- 7.5 फीसदी. अगर एसबीआई हाउसिंग लोन कस्टमर्स हैं तो 7.3 फीसदी.

SBI goal लोन लेने की पात्रता

  • भारतीय स्टेट बैंक के पास वेतन खाता रखने वाले व्यक्ति
  • न्यूनतम मासिक आय 15000/- रुपए
  • 50% से कम ईएमआई/एनएमआई अनुपात
  • साथ कार्यरत कर्मचारी
    • केन्द्र/राज्य/अर्द्ध सरकारी
    • केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम
    • राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त शैक्षणिक संस्थान
    • बैंक के साथ संबंध रखने वाले या न रखने वाले चुनिंदा कॉरपोरेट
  • मियादी ऋण राशि
    • न्यूनतम ऋण राशि- 25,000 रुपए
    • अधिकतम ऋण राशि- 20 लाख रुपए/एनएमआई का 24 गुना
  • ओवरड्राफ्ट ऋण राशि
    • न्यूनतम ऋण राशि- 5 लाख रुपए
    • अधिकतम ऋण राशि- 20 लाख रुपए/एनएमआई का 24 गुना
    • पहले ऋण के संवितरण के बाद दूसरे ऋण के लिए पात्र बशर्ते दोनों का कुल ईएमआई/एनएमआई अनुपात 50% तक हो।
    • पहले ऋण की ईएमआई की नियमित चुकौती की शर्त पर ही दुसरे ऋण की पात्रता होगी।

SBI गोल्ड लोन केलिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents)

  • अप्लाई करने के लिए- दो फोटोग्राफ के साथ गोल्ड लोन एप्लीकेशन
  • आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ
  • अगर निरक्षर हैं तो साक्ष्य पत्र
  • लोन मिलने के समय- डीपी नोट और डीपी नोट टेक डिलिवरी लेटर
  • गोल्ड ऑर्नामेंट्स टेक डिलीवरी लेटर
  • अरेंजमेंट लेटर

SBI गोल्ड लोन interest rate

SBI (एसबीआई) गोल्ड लोन पर 11.05 फीसदी सालाना ब्याज के साथ लोन की रकम का आधा फीसदी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर वसूलता है। लोन लेने से पहले ब्याज के बारे में ठीक से पता कर लेना चाहिए.

दोस्तो, हमने SBI se Gold loan kaise le इनके बारेमे सब जान लिया, अब हमे SBI Gold loan देती है तो उसके भुगतान के नियम और शर्त के बारेमे जानते है।

SBI गोल्ड लोन का भुगतान नहीं करने पर क्या होता है?

अगर आप समयबद्ध तरीके से अपने गोल्ड लोन को चुकाने में नाकाम रहते हैं तो बैंक या लोन देने वाली संस्था आपको एक फॉलो-अप रिमाइंडर भेजता है और पेनाल्टी के तौर पर लेट पेमेंट फीस लगाता है। अधिकांश बैंक इंटरेस्ट रेट के अलावा 2 प्रतिशत वार्षिक की लेट फीस चार्ज करते हैं।

SBI गोल्ड लोन के लिए नियम एवं शर्तें

  • चूक की अवधि के दौरान अतिदेय राशि पर लागू ब्याज दर से 2% अधिक प्रति माह की दर से अतिरिक्त दंडस्वरुप ब्याज लगाया जाएगा।
  • प्रीपेड राशि का 3% पूर्व भुगतान शुल्क के रूप में लिया जाएगा। यदि उसी योजना के अंतर्गत खोले गए नए ऋण खाते से प्राप्त राशि से खाते में चुकौती करके उसे बंद किया जाता है, तो कोई पूर्व भुगतान/ समय पूर्व खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • न्यूनतम चुकौती अवधि 6 माह है तथा अधिकतम चुकौती अवधि 6 वर्ष अथवा सेवा की शेष अवधि (जो न्यूनतम हो) की है।

दोस्तो अधिक जानकारी केलिए आप एसबीआई बैंक की official site पर जा सकते हौ या कांटैक्ट सेंटर से कॉलबैक पाने के लिए 7208933143 पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 7208933145 पर “GOLD” लिखकर SMS कर सकते हैं। इसके बाद गोल्ड लोन के लिए बैंक आपसे संपर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको SBI से गोल्ड लोन कैसे ले की प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को SBI se gold loan kaise le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।

यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो  आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “SBI se gold loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *