SBI CORONA RAKSHAK POLICY BUY ONLINE

SBI Corona rakshak Policy Buy online | SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी online कैसे ले-Premium Chart

Personal Loans

SBI Corona Rakshak Policy Buy online | SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी online कैसे ले?

दोस्तो, आज कल पूरे विश्व मे इन दिनों कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, और सायद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोरोना पीड़ित होते हैं और इलाज के खर्च को लेकर परेशान हैं तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) आपके कोरोना के खर्च के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें आप कम से कम 156 रुपये में भी उठा सकते हैं, और इस स्कीम का नाम कोरोना रक्षक पॉलिसी (Corona Rakshak Policy) है। आज हम आपको SBI Corona rakshak Policy Buy online कैसे करते है और इसके बारे में विस्तार से बताएँगे।

Also Read- Online IPO Kaise Bhare | ऑनलाइन IPO कैसे भरे | SBI Net banking से IPO online कैसे भरते है?

SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी की विशेषताये- Features and Advantages of SBI corona Rakshak Policy

  • SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी एक स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा(Health Insurance Cover) योजना है.
  • भारतीय स्टेट बैंक की कोविड पॉलिसी बिना किसी मेडिकल टेस्ट के जारी होती है.(No Medical Examination)
  • यहां आपको 100 फीसदी का कवर मिलेगा.(100% lump sum pay-out benefit of Sum Insured)
  • कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष महतम आयु 65 वर्ष है.
  • कोरोना रक्षक पॉलिसी में Minimum Premium Rs. 156/- और Maximum Rs. 2,230/- का भुगतान किया जा सकता है.
  • SBI के कोरोना रक्षक पॉलिसी में 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन की अवधि है.
  • पॉलिसी में न्यूनतम 50000/- और अधिकतम 2,50,000 रुपये का कवर मिलता है.
  • 50 हजार रुपये का कवर पाने के लिए 157 रुपये का भुगतान करना होगा, और वो भी एक सिंगल प्रीमियम मे देना होगा।
  • SBI की ये policy का लाभ तभी मिलेगा जब Corona होने के बाद अगर मरीज / patient 72 घंटे तक हॉस्पिटल मे भर्ती रहेता है और मरीज का corona रिपोर्ट Govt. approved लैबोरेटरी का हो याने के RTPCR रिपोर्ट positive होना चाहिए । तभी इस पॉलिसी का लाभ 100% मिल सकता है।
  • ग्राहक कोरोना पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए 022-27599908 पर मिस्ड कॉल देकर ले सकते हैं.

SBI Corona Rakshak Policy Buy Online कैसे करे ?

SBI CORONA RAKSHAK POLICY BUY ONLINE

  1. सबसे पहेल आपको SBI की Corona Rakshak Policy की official Website पर जाना होगा – Click Here
  2. SBI की इस साइट के Home पेझ पे आपको सब डिटेल्स fill करनी होगी, जैसे के Sum Insured, Policy Term, Date of Birth, Gender, , City, आप एसबीआई के Staff है या नहीं, और इनके नीचे Basic Details मे नाम, Email और मोबाइल नंबर देना होगा।
  3. इनके बाद आपको SBI Policy की Terms & Conditions को accept करके Calculate Premium के Button पे click करे।
  4. इनके बाद मे आपको Next steps मे Personal Details भरनी होगी और इनके बाद Medical Details को fill करके लास्टमे Payment कर दीजिए।

SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी -Premium Chart pdf

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको SBI Corona rakshak Policy Buy online के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को एसबीआई कितने प्रकार के लोन प्रदान करता है इनके बारेमे समझ आ गया होगा।

यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो  आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “SBI Corona rakshak Policy Buy onlineI” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

3 thoughts on “SBI Corona rakshak Policy Buy online | SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी online कैसे ले-Premium Chart

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *