SBI Bank se loan kaise le in Hindi – SBI बैंक से लोन लेने केलिए क्या करना पड़ता है ? Just follow 5 Steps
नमस्कार दोस्तो, हमें कभी भी अगर लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो पहले हमारे विचारमे SBI बैंक ही आती है, क्युके ये बैंक एक बड़ी और ट्रस्टेबले बैंक है. और ये बैंक हर किसीको लोन प्रदान करती है पर इसकी कुछ terms और conditions होती है, आइसे आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की sbi बैंक से लोन कैसे लिया जाता है और कितनी लोन मिल पाती है (SBI Bank se Loan kaise le in Hindi)
दोस्तो, जब आपको अल्पकालिक खर्चों के लिए धन की आवश्यकता होती है और आप इसे जल्द से जल्द चुकाना चाहते है तो व्यक्तिगत ऋण (Personal loan) आपके लिए सर्वोत्तम उपाय है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में आपकी व्यक्तिगत स्थिति के अनुरूप कई प्रकार के पर्सनल लोन उपलब्ध हैं।

SBI Bank se loan kaise le in Hindi
SBI से Instant Personal Loan लेने के लिए आज कल आपको एसबीआई की ब्रांच में जाना जरुरी नहीं है , आप Online एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस article में हम जानेगे की आप SBI से अधिकतम कितना लोन ले सकते है , उस लोन पर rate of interest कितना लगाया जायेगा, loan amount वापिस करने के लिए आपको कितने महीने का समय मिलता है, इस पर्सनल लोन को लेने के बाद आपको कोन कोन से extra charge देने होते है |
SBI पर्सनल लोन / व्यक्तिगत ऋण की खासियतें :
दोस्तों, हमें किसी भी bank से कोई भी loan लेने से पहले उस loan की खासियतों के बारे में जानना जरुरी होता है | जैसा की हमने आपको बताया की SBI Instant Personal Loan कई प्रकार के होते है ,उन सभी की विशेषताएं अलग अलग है जिनके बारे में हम आगे जानेगे लेकिन सबसे पहले हम कुछ सामान्य विशेषताओ के बारे में जान लेते है :
- आप अपनी व्यक्तिगत जरुरतो को पूरा करने के लिए State Bank of India (SBI) से 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
- आप छुटी के लिए , शादी के लिए , आपातकाल या नियोजित खरीदारी या अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
- अन्य बेंको की तुलना में SBI personal loan की ब्याज दर बहुत कम होती है |
- SBI Personal Loan (व्यक्तिगत ऋण) को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से 6 साल तक का समय देता है जिसमे आप आसानी से इस लोन को चूका सकते है |
- एसबीआई व्यक्तिगत ऋण के लिए आपको ज्यादा कागज करवाई नहीं करनी होती है जिससे आवेदन की प्रक्रिया और आसान हो जाती है |
- अगर आप एक salary person है और आपका salary account इस बैंक में है तो आपको बहुत कम समय में पर्सनल लोन मिल जाता है |
- 21 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति जो SBI पर्सनल लोन की पात्रता (Eligibility) को पूरा करता है वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है
- लोन की अवधि पूरी होने से पहले आप लोन का भुगतान कर सकते है |
SBI पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज : Documents Required For an SBI Personal Loan
- हस्ताक्षरित ऋण आवेदन पत्र (Application Form).
- पहचान प्रमाण- पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)
- अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने का बैंक पासबुक स्टेटमेंट
- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए नवीनतम वेतन 16 के साथ नवीनतम वेतन पर्ची और वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र
- स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए नवीनतम बैंक विवरण या फॉर्म 16 का नवीनतम आईटीआर
- Apply Online Now – Click Here
SBI Personal Loan Interest Rate 2021
अब तक हमने जाना की भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है | अब हम जानेगे की भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन पर हमे Interest Rate कितना देना होता है | निचे हमने आपको SBI Personal Loan Interest Rate के बारे में जानकारी दी है आप इसे देख सकते है | अगर आप SBI के मोजुदा ग्राहक है और आपका सेलरी अकाउंट है तो आपको मोजुदा ब्याज़ दर 9.60% प्रति वर्ष से शुरु होगी |
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने SBI बेंक लोन कैसे लिया जाता है(SBI Bank se Loan kaise le in Hindi) इस के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को SBI Bank se Loan kaise le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “SBI Bank se Loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।