PNB Bank से Instant Personal लोन कैसे ले - PNB Personal Loan

Punjab National Bank se Instant Personal loan kaise le? – PNB Personal Loan – Eligibility – Interest Rate Apply Online

Personal Loans Bank Loans

PNB Bank से Instant Personal लोन कैसे ले? – PNB Personal Loan

हैलो दोस्तों, कभी कभी आपकी अचानक आन पदी पैसों की ज़रूरत पूरी करने केलिए पर्सनल लोन आपको मदद करता है, मान लीजिए घर में शादी है या नया घर बन रहा है या किसी प्रकार की मेडिकल एमरजेंसी है, ऐसे में पर्सनल लोन एक बेहतर और आसान विकल्प है जिसे चुनकर आप किसी भी समय अपनी दिक्क्तों से निजात पा सकते हैं। आज हम Punjab National Bank se Personal loan kaise le याने के PNB Personal Loan कैसे ले इसके बारे में बात करने वाले हैं। PNB Bank आपको बहुत ही जल्दी इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है।

दोस्तों, इस Post में हम जानेगे की Punjab National Bank Personal Loan क्या है , इस लोन के लिए हम किस प्रकार से आवेदन कर सकते है , कितने ऋण राशि प्राप्त कर सकते है , इस लोन पर हमे कितना interest rate देना होगा , क्या क्या documents और eligibility है इस लोन के लिए आदि | इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |

Also Read – लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए? और कैसे चेक करें? क्रेडिट स्कोर क्या है? जानिए सिर्फ 2 मिनिट मे

PNB Personal Loan क्या होता है ?

दोस्तों हमें कोई भी पर्सनल लोन लेने से पहले हम यह जानना चाहिए की Personal Loan क्या है ? जैसा की नाम से ही पता चलता है की हम जब अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए जब लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण कहलाता है | अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे है तो आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |

कोई भी व्यक्ति शादी ब्याज के खर्चो के लिए , ट्रेवल , मेडिकल खर्चो , शिक्षा के खर्चो आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है | Personal Loan की एक ख़ास बात यह होती है की PNB को आपको किसी भी प्रकार की कोई वजह नहीं बतानी होती है की आप इस लोन की राशी (Loan Amount) का उपयोग कहाँ पर करने वाले हो | PNB Personal Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

Personal Loan लेने के बैंक आपके CIBIL score के आधार पर आपको पर्सनल लोन प्रदान करता है | आपका CIBIL score जितना अच्छा होगा आपका Punjab National Bank Personal Loan उतने ही कम समय में अप्रूवल हो जायेगा | पंजाब बैंक से salaried person और self employed (स्व-नियोजित) दोनों personal loan के लिए apply कर सकते है | पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आप online या offline apply कर सकते है |

पंजाब नेशनल बैंक (PNB Pesonal Loan) के विशेषताए

  • आप अपने व्यक्तिगत खर्चो जैसे की शिक्षा , शादी , ट्रेवल करने , मेडिकल खर्च आदि लिए पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
  • PNB से आप 50,000 रूपये से 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है |
  • इस personal loan पर आपको प्रोसेसिंग फीस 1.8% + टेक्स देना होता है |
  • Punjab National Bank आपको personal loan को चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने का समय देता है |
  • अगर आपको पैसो की तुरतं जरूरत है और आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है तो आप इस बैंक से पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |

PNB Bank से Instant Personal लोन कैसे ले - PNB Personal Loan

PNB Bank पर्सनल लोन कितनी ब्याज दर (Interest Rate) पर देगा?

दोस्तों, आपको PNB बैंक के द्वारा कितनी ब्याज दर पर लोन मिलने वाला है यह भी कोई निश्चित नहीं है। ये आपकी लोन पर जो आपको इस कंपनी के द्वारा कराया जाएगा। PNB bank पर्सनल लोन मे आपको यह बैंक को 8.95% से शुरू (Latest Interest Rate click Here) ब्याज दर लगाता है। यानी आप को कम से कम 8.95 % का ब्याज दर पड़ेगा अगर आप यहां से लोन लेते हैं.

PNB Bank से Personal लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)

दोस्तों, पीएनबी कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है | अलग अलग पर्सनल लोन के लिए पात्रता भी अलग अलग है | लेकिन कुछ सामान्य पात्रता है जो सभी पर लागू होती हो वो इस प्रकार से है :

  1. आवेदक की आयु 21 से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए |
  2. आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको यह लोन मिल सकता है |
  3. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये होनी चाहिए |
  4. वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही लोग इस Punjab National Bank Personal Loan के लिए apply कर सकते है |
  5. लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा |
  6. केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थायी/ स्थायी कर्मचारी कम से कम 2 साल की सेवा, जिसमें पिछले नियोक्ता के साथ सेवा शामिल है, यदि कोई हो |
  7. अन्य न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा, जिसमें पिछले नियोक्ता के साथ सेवा, यदि कोई हो |
  8. 60 वर्ष से कम आयु के एलआईसी एजेंट जिनकी पांच साल से अधिक की एजेंसी है, जिनकी नियमित और स्थिर आय है और PNB बैंक शाखा के साथ एसएफ खाता है |
  9. पेशेवर रूप से योग्य प्रैक्टिस करने वाले / सेवारत डॉक्टर जैसे एमबीबीएस, बीडीएस जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रूपये या इससे अधिक हो वे पात्र है |
  10. डॉक्टरों को पिछले दो साल से करदाता होना चाहिए |
  11. उधारकर्ता के पास वर्तमान निवास स्थान पर कम से कम 2 वर्ष का निरंतर occupancy होना चाहिए। (डॉक्टरों के मामले में लागू नहीं है जो सरकार/संस्थानों आदि के कर्मचारी हैं) |
  12. सभी प्रकार के पेंशन भोगी जो पेंशन प्राप्त कर रहे है वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है

PNB Bank से Personal Loans लेने केलिए आवश्यक दस्तावेज(Documentation)

  1. आपको अपने KYC केलिए आधार कार्ड, पैन कार्ड को शामिल करना है। आपको इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी। 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आय दस्तावेज (पिछले 2 वर्षों के फॉर्म 16 की कॉपी, 3 महीने की वेतन पर्ची, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलरी क्रेडिट और कोई ईएमआई डेबिट दिखाया गया हो)
  3. विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र (Loan Application Form)
  4. आयु प्रमाण (Age Certificate)
  5. शैक्षिक योग्यता प्रमाण (Educational Proof)
  6. वेतनभोगी: नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16, नियोक्ता द्वारा विधिवत प्रमाणित (For Salaried Person)
  7. गैर-वेतनभोगी: पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न (For Income proof)
  8. कोई अन्य दस्तावेज जो मामले की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक हो सकता है |

PNB Bank se Loan kaise le? लोन लेने केलिए कैसे आवेदन करे?

दोस्तो, Punjab National बैंक से पर्सनल लोन को प्राप्त करने के 2 तरीके हैं।
  • पहला- आप अपने आसपास PNB Bank की शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं। आपको वहां जाकर किसी भी काम के लिए लोन मिल सकता है जो आपको आपकी एलिजिबिलिटी को देख कर दिया जाएगा।
  • दूसरा- आप इसको घर बैठे मोबाइल फोन की सहायता से Online भी ले सकते हैं । जिसके लिए आपको एक्सिस बैंक की की Official Website में जाकर आवेदन करना होगा। जहा पर आपको अपनी Details सामील करनी होगी, जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, Email ID, एड्रेस्स, Employment type, Account Type और In-Hand Salary जैसी आपकी जानकारी भरनी होगी। और Terms & Condition को accept करके आवेदन पर Click करके आपका आवेदन बैंक एक Review मे चला जाएगा।

यह भी पढे – गोल्ड लोन क्या हे? और SBI Se Gold loan kaise le?

Punjab national bank Personal loan customer care number

अगर आपको पंजाब बैंक से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकते है | कस्टमर केयर नंबर आपको यहाँ पर दिए गए है :

  • Toll Free No. 1800 180 2222 / 1800 103 2222
  • Tolled No. 0120-2490000
  • Email ID: care[at]pnb[dot]co[dot]in
  • बैलेंस पूछताछ (पंजीकृत मोबाइल से टोल फ्री (1800 180 2223)/टोल नंबर (01202303090) पर मिस्ड कॉल से आपको आपके बचत कोष/चालू खाते का खाता शेष मिल जाएगा)

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको PNB bank से पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को PNB Personal loan kaise le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।

यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो  आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “PNB Personal loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *