Plot par loan kaise le? प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलता है? प्लॉट खरीदने के लिए लोन कैसे ले?
दोस्तों आम आदमी का सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो। किराए पर रहने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सरकार के नए नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना रेंट एग्रीमेंट के किराए पर नहीं रह सकता। जिसके कारण रेंट एग्रीमेंट करवाना पड़ता है। अग्रीमेंट के अनुसार आपको हर ग्यारह महीने में अपना किराये का घर बदलना पड़ता है। आपको फिर से अपना सारा सामान लेकर पुराने किराए के घर से नए किराए के घर पर ले जाना पड़ता है। ऐसी परेशानियों से निजात पाने के लिए हर कोई सोचते हैं, कि किसी तरह से अपना खुद का घर बनवा लें। (Plot par loan kaise le?)
Plot par loan kaise le? प्लॉट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा?
दोस्तों, इस हर दिन बढ़ती महामारी के बीच ज़मीन के प्लॉट की मांग में इजाफा देखने को मिला है। आमतौर पर लोगों को होम लोन, अंडर-कन्स्ट्रक्शन अपार्टमेंट के लिए लोन के बारे में जानकारी होती है, पर अपने सपनो का घर बनाने केलिए (plot par loan kaise le?) प्लाट पर लोन कैसे लिया जाता है ये बहुत कम लोग जानते हैं। आपको अपना मकान बनाने केलिए प्लाट पर भी लोन मिल सकता है. प्लॉट के लिए मिलने वाला लोन हाउसिंग लोन से कई मायनों में अलग होता है।
ऐसे में यदि आप भी अपने घर को बनाने के लिए प्लाट खरीदना चाहते हैं। अथवा कोई जमीन खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं। कि आप प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं। Plot Par loan Kaise Le?, प्लाट लेने के लिए लोन , प्लाट के लिये लोन , मकान खरीदने के लिए लोन , घर खरीदने के लिए लोन , आपको प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा।
प्लाट के लिए लोन लेने की पात्रता (Plot par loan kaise le)–
- दोस्तो, किसी बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन ( Plot par loan kaise le ) लेने के लिए सबसे पहली पात्रता आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही आपमें लोन लेने और चुकाने की क्षमता होनी चाहिए।
PLOT पर लोन लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-
अगर आप प्लाट पर लोन (Loan) लेने की सोच रहे हैं, तो ये ज़रूरी है Bank से लोन (Loan) संबंधी सभी खास जानकारियां हासिल कर लें. लोन (Loan) की ईएमआई, इंटरेस्ट रेट, प्रक्रिया आदि पहलुओं पर गौर कर लें, ताकि सही निर्णय ले सकें, यहां प्लाट लोन से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं!
- कोई भी लोन (Loan) लेने से पहले हमें मार्केट की पूरी रिसर्च कर लेनी चाइये, जैसे- Loan की ब्याज दर, लोन (Loan) की अवधि इत्यादिक।
- प्लाट पर लोन लेने केलिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी? महिलाओं के लिए कोई विशेष ऑफर हैं? इत्यादि.
- प्लाट ऐसी जगह पर लें, जिसे भविष्य में बेचने पर मुनाफ़ा मिले.
- अपनी वार्षिक आय के ५ गुना से ज़्यादा लोन (Loan) न लें|
- लोन (Loan) लेने में किसी तरह की जल्दबाज़ी न करें. सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के बाद ही कोई निर्णय लें|
- डॉक्यूमेंट्स की सभी फोटोकॉपीज़ को अटेस्ट कराकर तैयार रखें|
- लोन (Loan) संबंधी डॉक्यूमेंट्स जमा करते समय Bank एग्ज़ीक्यूटिव को घर-कार आदि के ओरिजनल पेपर्स न दें|
- लोन (Loan) के दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी ज़रूरी सूचनाओं को अच्छी तरह पढ़ व समझ लें. किसी तरह का संदेह होने पर Bank एग्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें|
- यदि आप किसी चार्जेस या फी के संबंध में कोई चेक इश्यू कर रहे हैं, तो Bank के नाम से चेक इश्यू करें, न कि एग्ज़ीक्यूटिव के नाम पर|
- डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद, यदि आपका लोन (Loan) लेने का निर्णय बदलता है, तो तुरंत Bank को सूचित करें|
और दोस्तों यदि आपको पूरी जानकारी समझ में आ चुकी हो तो अब आपको प्लॉट लेने के लिए कुछ जरूरी कागजात चाहिए होंगे तभी आप बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे तो उसकी जानकारी हम आपको देंगे इसके लिए आपको कौन सी जरूरी कागजात चाहिए होंगे
प्लाट लोन लेने के लिए जरूरी कागजात(Documentation)
दोस्तों, यहा हमेने आपको महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो आपको समज में आ चुकी हो तो अब आपको प्लॉट लेने के लिए कुछ जरूरी कागजात चाहिए होंगे, तभी आप बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे तो उसकी जानकारी हम आपको देंगे इसके लिए आपको कौन सी जरूरी कागजात चाहिए होंगे!
- ID Proof – ड्राइविंग लाइसैंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, राशन कार्ड, आवेदक की फोटो को सत्यापित करते हुए किसी अधिकृत सरकारी अधिकारी या पत्र, आवेदक के एम्प्लॉयर या अन्य बैंक से की ओर से दिया गया स्वीकृति पत्र।
- उम्र सर्टीफिकेट – बर्थ सर्टीफिकेट, या स्कूल/कॉलेज का प्रमाणपत्र जिस पर उम्र अंकित हो ।
- Income Proof – अपने कार्य या व्यवसाय का संक्षिप्त विवरण, बैलेंस शीट, अकाऊंट स्टेटमैंट, चार्टर्ड अकाऊंटैंट से सत्यापित पिछले तीन वर्षों के दौरान अदा किए गए आयकर के प्रमाण, फोटो, एडवांस्ड टैक्स की रसीद यदि हो तो, काम से संबंधित पंजीकरण दस्तावेज, प्रोफैशन टैक्स का दस्तावेज, बैंक लोन की रसीदें, निवेश के प्रमाण (फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर या अन्य अचल सम्पत्तियों के प्रमाण)।
- आय का प्रमाण (पे स्लिप या फॉर्म 16), नियुक्ति पत्र, सैलरी अकाऊंट बैंक का स्टेटमैंट, एम्प्लॉयर की ओर से पत्र, आय कर रिटर्न के दस्तावेज, निवेश के प्रमाण, फोटो तथा किसी तरह के लोन या अचल सम्पत्ति का विवरण।
- किसी तरह की अचल संपत्ति का विवरण
सामान्यत: बैंकों द्वारा उसी प्लॉट के लिए लोन दिया जाता है जो सभी प्रकार के विवाद से मुक्त हो यानी वैध हो। प्लॉट के किसी म्युनिसिपल कार्पोरेशन या अन्य किसी एजेंसी के सीमा क्षेत्र में होना कस्टमर के हक में ही जाता है। लोन लेना उतना ही आसान हो जाता है।यह भी अहम है कि बैंक का प्रॉपर्टी के मार्केट रेट से कोई लेना देना नहीं होता है। यानी आप पूरी रमक बैंक से मिलने की कतई नहीं सोचें। आपको अपनी ओर से भी रकम लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
Also Read – SBI Credit Card से लोन कैसे ले? Easy Money और Encash से SBI Credit Card se Loan kaise le (2021)
कौन सी बेंक से प्लॉट केलिए लोन ले सकते है ?
HDFC बैंक ग्राहकों को प्लाट या जमीन खरीदने के लिए लोन प्रदान करती है। HDFC बैंक ने हाल में ही अभी अपने ब्याज दर में कटौती की है। और कोई भी महिला नौकरी पेशा ग्राहक 8.35% दर पर लोन प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही अन्य लोग आसानी से 8.40% पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो, इनके अलावा SBI, Axis या नामांकित बहोत सी बेनके आपको प्लॉट पे लाओं ऑफर करती है, आप कोइभी बेंक से लोन केलिए आवेदन कर सकते है।
प्लॉट पर लोन मे ब्याज दर क्या लगता है?
- दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं आप किसी भी बैंक से यदि प्लाट के लिए लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले आप उसकी ब्याज दर चेक करें कि आप जितना लोन लेंगे उस पर आपको ब्याज कितना देना होगा, क्योंकि सभी बैंकों का अपना-अपना ब्याज अलग अलग होता है|
- जो बैंक आपको कम ब्याज मे लोन दे रहा हो उसीसे लोन ले|
- दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात लोन उतना ही उठाएं जितना आप भर सकें ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े|
- दोस्तों हम आपको बता दें जब भी आप किसी भी चीज के लिए लोन लेते हैं तो उसकी कितनी किस्त जाएगी तथा आपको लोन कितने सालों में वापस करना होगा इसकी पूरी जानकारी आपको जब आप लोन लेते हैं उसी समय क्लियर हो जाती है दोस्तों ध्यान रहे आप की जितनी भी किस्त रहती है आप उसको समय पर देते रहें अन्यथा आप को ब्याज दर बहुत ज्यादा लग जाता है और आप कर्जे के नीचे आ जाते हैं इसलिए अपनी लोन की किस्त को हमेशा हर महीने टाइम पर जमा करवाएं!
प्लॉट पर लोन लेने केलिए ऑनलाइन आवेदन (Apply for Loan)
- दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं यदि आप अपना प्लॉट लेकर घर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आसानी से लोन मिल सकता है |
- किसी भी बैंक से इसके लिए आपको जिस भी आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां पर लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे और लोन के लिए अप्लाई करें |
- जो भी आप से डॉक्यूमेंट पूछे गए हो उनको अटैच करें और आसानी पूर्वक लोन प्राप्त करें|
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको Plot par loan kaise le की पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Plot Loan के बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Ploat par Loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।