PayTm Account Kaise Banaye Online 2021 – PayTm अकाउंट कैसे बनाए ऑनलाइन सिर्फ 5 मिनिट मे।
नमस्कार दोस्तों, आजकल के डिजिटल जमानेमे हर ट्रांज़ैक्शन Digital हो रहा है और इस दौर में बैंकिंग सुविधा से लेकर सारे लेंन-देन डिजिटल होते जा रहे है। इसलिए डिजिटल Transaction के लिए लोग आजकल Patym का सबसे ज्यादा उपयोग करते है। अगर आप भी इस डिजिटल तरीके का उपयोग करना चाहते है।
आज के आधुनिक युग में debit card, credit card, net banking और e-wallet के जरिये हम कभी भी payment कर सकते है। Paytm इस काम को और सरल बना देता है। Online Mobile Recharge, Bill Payment और Online Money Transfer जैसे काम आप PayTm से बिना अपनी बैंक डिटेल डाले आसानी से कर सकते है। चलिए आगे विस्तार से जानते है Paytm क्या है और Paytm Account Kaise Banaye तो आज हम आपको इस पोस्ट मे आपको बतायेंगे की Paytm Kya Hai, Paytm Account Kaise Banaye, और Paytm-e-Wallet का उपयोग कैसे करते है।
Paytm Kya Hai – Paytm क्या होता है?
Paytm एक ऐसी कंपनी है जो आप को digital e-wallet की सुविधा देती है और काफ़ी popular होने के कारण हम अपने बहुत से काम सिर्फ़ paytm की मदद से ही कर सकते है। इनके मदद से Mobile recharge, ticket booking, taxi booking, bill payment, online shopping, money transfer जैसे काफी काम paytm से सरलतासे हो सकते है। वर्तमान में पेटीम के 100 मिलियन से भी ज्याद उपयोगकर्ता है। Play Store में इसकी 4.5% रेटिंग है। तो आप समझ सकते है की यह App कितना पॉपुलर है। और लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद और उपयोग किया जाता हैं।
अगर आप online shopping ना कर के बाज़ार में किसी दुकान से भी शॉपिंग करते है तब भी आप पाने paytm से payment कर सकते है, इसके लिए दुकानदार के पास paytm account होना ज़रूरी है। अगर कोई दुकानदार paytm से भी money accept करता है तो उसके पास पेटीएम दवारा दिया गया एक कोड बार (QR Code) होगा और आप को अपने मोबाइल से उस कोड को scan करना है और जीतने पैसे देने है वो रुपये टाइप करना है। ये Payment Transfer करने के साथ online shopping की सुविधा भी देता है।
Paytm का कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? – How To Use Paytm?
दोस्तो, Paytm app को laptop/computer और अपने smart phone किसी से भी आप आसनी से use कर सकते है। अगर आप laptop या computer से पेटीएम चलाना चाहते है तो पहले इसे internet से connect करे और अपने browser में paytm की website www.paytm.com खोले और login करने के बाद इसे इस्तेमाल करे।
Also Read – Online IPO Kaise Bhare | ऑनलाइन IPO कैसे भरे | SBI Net banking से IPO online कैसे भरते है?
अगर आप अपने Smart Mobile से Paytm इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले मोबाइल के Play store या App store से paytm app install करे और login करने के बाद use करे। अगर आप के पास paytm account नहीं है तो आज हम आपको Paytm अकाउंट कोलना बताएँगे। पेटीएम अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया आसान स्टेप्स में हम आप नीचे बताएँगे।
Paytm Account Kaise Banaye online step by step : CREATE New Paytm Account
दोस्तो, Paytm के जरिए अगर आप पैसे लेना या भेजना चाहते है तो , पहले Paytm Account बनाना होगा। उसके बाद ही आप अपना Mobile Number और Password डालकर Sign करके Paytm Use कर पाएंगे। Paytm Mobile App से अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।
- Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर आपको Paytm इंस्टॉल करना होगा. यदि पेटीएम एप आपके मोबाइल फोन में पहले से ही इंस्टॉल है तो आपको इसे इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नही है. और यदि आपके पास पेटीएम एप नहीं है तो आप इसे Play Store से अभी डाउनलोड करें। सबसे पहले अपने Phone में Google Play Store से Paytm App Install करे। आपकी सुविधा के लिए हमने इसका लिंक दें दिया है। Click Here
- Step 2- अब अपने स्मार्टफोन में Paytm App खोले। App में उपर बाई तरफ दिए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
- Step 3- जब Paytm app आपके सामने खुल जाए, तब सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Login To Paytm! पर click कीजिए.
- Step 4– Login पर टैप करने के बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुल जाएगी जिसमे आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. यहां से आपको नीचे वाले “Create a New Account” पर टैप करना है।
- Step 5- इसके बाद आप जिस नम्बर से Paytm Account बनाना चाहते है उस मोबाइल नम्बर को यहां लिखे. इस नम्बर को वेरिफाई भी किया जाएगा इसलिए चालु नम्बर ही यहां लिखें और इसमें मैसेज आने की सुविधा भी होनी चाहिए, ताकि OTP आए तो उसे देखा जा सके. नम्बर Enter करने के बाद “Proceed Securely” पर Click करके आगे बढ़े.
- Step 6- दोस्तो जैसे ही आप Proceed Securely पर click करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा. इसके बाद पेटीएम आपको एक OTP (One Time Password( आपके मोबाइल नम्बर पर भेजेगा. इसे डालकर Done पर click कीजिए।
- Step 7- OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है, जैसे की आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) Male /Female को भरना पडता है. इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर Click कीजिए.
- Step 8- दोस्तो, हम आपको बताड़े की अब आपने Paytm Account बना लिया है, जी हां. आपका Paytm Account बनकर तैयार है।
- Step 9- Paytm का सुचारु ढंग से इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है। इस वेरिफिकेशन को दो Steps में पूरा किया जाता है।
दोस्तो मुझे आशा है की Tutorial मैंने आपको Paytm Account kaise banaye online 2021 के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Paytm अकाउंट कैसे बनाया जाता है इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
Also Read – SBI कितने प्रकार के Loan प्रदान करता है ; 7 Type Of Loans in SBI with Interest in Hindi
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Paytm Account kaise banaye” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।
4 thoughts on “PayTm Account Kaise Banaye Online 2021 – PayTm अकाउंट कैसे बनाए ऑनलाइन सिर्फ 5 मिनिट मे”