LazyPay Personal Loan app से लोन कैसे ले ? 3 easy steps se Instant LazyPay Personal loan 2021
दोस्तो, कभी-कभी हमारा ऐसा भी टाइम आ जाता है, कि हमें पैसों की जरूरत होती है। लेकिन उस समय हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। कभी किसी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए, कभी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और कभी-कभी पर्सनल उपयोग के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है। और आज के समय मे घर बैठे Loan लेने के लिए बाज़ार में बहुत सारी Loan App मौजूद है लेक़िन Lazypay loan app से आसानी से लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है औऱ भरोसेमंद भी हैं इसलिए Lazypay pesonal loan app को लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि आज Technology का जमाना है इसलिए अब आपकों Loan लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब आप Online घर बैठें Loan App यानी Lazypay loan app की मद्त से आसानी से मिनटों में यह काम कर सकते है। आइये दोस्तो जानते है की Lazypay loan app se loan lene ki process और बहोत कुछ।
दोस्तो, आपको Lazypay loan app se loan lene ki process को जानने से पहेल आपको Lazypay loan app के बारेमे ये सबकुछ जानना जरूरी बनाता है, जैसे के Lazypay loan app क्या है? लोन लेने कीलिए कौनसे Documents के जरूरत पड़ेगी, Lazypay loan app की loan interest rate, Lazypay loan app के customer care number और Lazypay loan app को कैसे download करे?
Lazypay loan app क्या है ?
दोस्तों, Lazypay ये Payumoney कंपनी का एक Product है जो आपको देती है अलग अलग Loan Service ,इस Platform को आप Website और Smartphone के जरिये इस्तेमाल कर सकते है लगभग 2016 से ये कंपनी काम कर रही है लगभग 1 Million से ज्यदा इसके Android उपभोक्ता है इस Application और दिनों दिन ये गिनती बढती जा रही है ,अगर आपको चाहिए Personal Loan, कोई Online – Product खरीदना है या Online payment करना है तो आप इस Loan Application का इस्तेमाल कर सकते है ,बहुत ही Simple और आसान से Document के ऊपर आपको Loan मिल जाता है !
LayPay Personal Loan कैसे ले?
दोस्तों अब आइये जानते है Lazypay Personal Loan के बारे में, इस Application से आप अभी 1000 से 1 लाख रुपये तक Instant Loan ले सकते है ,जिसके भुगतान के लिए ज्यादा से ज्यादा आपको 24 Month का Emi Option मिलता है Interest आपको ज्यादा से ज्यादा 30% तक इसको देना होगा। और कुछ 5% के करीब Processing Fee भी लगेगी। इस Application को शुरू में आपको छोटे Loan मिलते है जैसे हो सकता है 10,000 का Limit मिले या फिर ये Limit 30,000 की भी हो सकती है,जैसे जैसे आप भुगतान करेंगे आपकी Limit बढती जाती है। दोस्तों इस App से Loan आप जब Withdrawal करेंगे उस समय आपको Processing Fee देना होता है मेरा मतलब अगर अलग Option से ये Credit इस्तेमाल करेंगे तो कोई Charge नहीं देना होगा !
Lazypay loan app एक मोबाइल Instant Loan एप्लीकेशन(App) है इस एप्लीकेशन से कुछ ही मिनटों में लोन लिया जा सकता है और ग्राहकों को यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पसंद आया है क्योंकि यह एप्लीकेशन मात्र 4 -5 मिनट में लोन आपके Account में ट्रांसफर करता है। हर दिन आपको टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर इसके विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं जिसे महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा प्रोमोट किया जाता है और यह एप्लीकेशन क्रेडिट लोन के सेक्टर में सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है।
Lazypay personal loan app डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तो, Lazypay Personal loan app को डाउनलोड करना बहुत आसान है इस एप्लीकेशन को अपने Android या IOS में डाउनलोड कर सकते है और लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इस steps को फॉलो करें।
- Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या अप्प स्टोर में जाकर Lazypay loan app को सर्च करें या फिर App Store and Android बटन पर क्लिक करें।
- Step-2 अब इसको अपने एंड्रॉयड या आईओस मोबाइल में डाउनलोड करें और install करें।
- Step-3 अपनी एंड्राइड मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें।
Lazypay Personal loan केलिए Eligibility Criteria
- Lazypay से Personal loan लेने केलिए आप एक वैतनिक कर्मचारी याने के Salaried Person होने चाहिए।
- Lazypay Personal Loan लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 22 से 55 वर्ष की होनी चाहिए।
- Lazypay Personal Loan लेने के लिए आप भारतीय नागरीक और Tier 1 और Tier II प्रकारके शाहेरो मे निवाश होना चाहिए।
Lazypay loan app मे अपना Account कैसे बनायें
दोस्तो जब आप Lazypay loan app को मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते है तब उसके पश्चात आपको अपना account बनाना होता है और अकाउंट बनाने के लिए कुछ आपका – मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होती हैं।
- Step- Lazypay loan app इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
- Step-अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अपना पासवर्ड डालें और OTP को इंटर करें।
- Step-अब आप Lazypay के होम पेज पर आ चुके है और इस प्रकार इन आसान तीन स्टेप को अपनाकर अपना अकाउंट बनाया जा सकता है।
Lazypay loan app से Loan लेने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स (Documents) चाहिए
दोस्तो आपको Lazypay loan app से और अपने mobile से घर बैठे 15 लाख तक की लोन लेने के लिए निम्न Documents की जरूरत होगी-
- Id Proof – Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Address Proof
- Bank account Statement Details
Lazypay loan app से loan का interest(ब्याज) Rate कितना लगेगा?
Lazypay loan app की ब्याज दर काफी कम है और इतने कम इंटरेस्ट रेट में लोन हर कोई बैंक उपलब्ध नहीं करवाती है और साथ ही यह एप्लीकेशन कुछ समय ही में आपके लोन को अप्रूव करके अकाउंट में डाल दी है। इस सुविधा के कारण लोग Lazypay loan app से लोन लेना पसंद करते हैं। इस एप्लीकेशन की इंटरेस्ट रेट 30 % तक है और Processing Fee 5 % तक लगता है।
Lazypay loan app से Loan कैसे ले ? (Online Lazypay loan app se loan lene ki process)
दोस्तो, अब हम आपको बताने जा रहे है की Lazypay loan app se loan lene ki Process के बारेमे जानते है ? चलिए शुरू करते हैं-Lazypay loan app से लोन लेने के लिए निचे स्टेप बताये गये हैं. उनको follow करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- सबसे पहले हमने आपको ऊपर Lazypay loan app को Download कैसे करे ये बताया है, इस प्रकार App को download करने के बाद Install करे। और अपना मोबाइल नंबर से Account बनाले।
- इसके बाद आप अपने नाम और PAN Details भरदे।
- अब आपको Eligibility केलिए wait करे।
- Eligibility submit करने के बाद KYC documents Upload करे।
- इसके बाद आप Lazypay Auto Debit Form भरे।
- अब आप को जो लोन मिला है उसे टाइम पर हमेशा भरे और अपनी Eligibility को बढ़ाए।
Lazypay loan app से ली गई लोन राशि वापस कैसे करे ?
Lazypay loan app के द्वारा जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको हर महीने EMI मैं लोन राशि वापस जमा करवानी होती है और EMI का ऑप्शन लोन के एप्लीकेशन फॉर्म में ही सेलेक्ट करवाया जाता है। उसी आधार पर आपके बैंक से ऑटोमेटिक हर महीने कैसे काटे जाते हैं।
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको lezypay एप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Lazypay loan app se loan lene ki process इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Lazypay loan app se loan lene ki process” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।
Nice deatils sir