Nira Instant Personal loan App – IN 3 EASY STEPS | Nira App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से आसान Nira Personal Loan App से Personal लोन ले सकते हैं। Nira app एक Instant loan App है जो आपको 10 -30 मिनट मे loan देने की सुविधा प्रदान करता है। Nira App से loan लेने केलिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
आइये दोस्तो आज Nira Loan App से पर्सनल लोन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Nira Loan App से personal loan से संबंधित सभी जानकारियां आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयत्न करेंगे, जैसे की Nira App क्या है, Nira App Se Loan Kaise Le के साथ – साथ Nira App के बारे में सारी जानकारी जैसे लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट के लिए कितना समय मिलेगा, Nira App से संपर्क कैसे करें यह साड़ी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।
Nira loan App क्या है ?
दोस्तों, Nira loan app एक Digital application है जो आपको online Instant Personal Loan की ऑफर करता है। Nira App की मदद से आप 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज दर के साथ 3 महीने से 2 साल के लिए ले सकते हैं।
Nira App के मालिक का नाम है Rohit Sen और Nupur Gupta, इन दोनों ने अपनी Education As A IITian पूरी की है, और Finance Industries में लगभग 10 से 15 साल के अनुभव के साथ ये Startup शुरू किया है,
इनका मानना है की आज के समय में Financial Help के लिए Online Lending Platform की मदद से User की काफी fast मदद हो सकती है,
Nira Loan App की विशेषताएं (Feature of Nira Loan App Loan)
Nira Loan App लोन की निम्न विशेषताएं हैं जो आपको के लिए फायदेमंद है–
- Nira Loan App से लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से Online ही कर सकते हैं, इसलिए आपको कोईभी कागजी कारवाही करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अगर आप Nira Loan App पर लोन के लिए eligible होते हैं तो आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन राशि आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है।
- Nira Loan App लोन पर कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं जो भी चार्ज हैं उसे एप्लीकेशन में Openly बताया गया है।
- अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है।
- आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Nira Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर की जरुरत नहीं पड़ती है।
- Nira Loan App पर KYC Complete करने के बाद आपको लोन मिल जाता है।
Nira loan app केलिए Eligibility Criteria
- सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए यदि आप इस App से लोन लेना चाहते हैं।
- दूसरा आपकी आयु 22 वर्ष से लेकर 58 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपके पास आय का कोई ना कोई स्रोत होना ही चाहिए यदि आप सैलरी पर काम करते हैं तो आपकी सैलरी 10,000 रूपय से जादा होनी चाहिए और वही यदि आप कुछ का अपना बिजनेस करते हो।
- CIBIL score अच्छा होना चाहिए
- Saving Account के साथ Internet Banking चाहिए होगा
- Loan Apply करने के लिए फ़ोन और Internet चाहिए
- आधार से लिंक मोबाइल भी होना चाहिए
Nira Loan का Interest Rate क्या है?
दोस्तों, Nira Loan App आपको सालाना 26% तक Interest Charge करता है, लेकिन ये आपके Credit History के ऊपर कम भी हो सकता है।
अगर आपने अपना पुराना Loan Emi समय पर भुगतान किया है तो आपको कम ब्याज पर Nira Application से Loan मिल सकता है।
Nira loan App से Personal Loan लेने के लिए क्या–क्या डॉक्युमेंट्स (Documents) चाहिए
दोस्तो आपको Nira Loan app से Instant personal loan लेने के लिए निम्न Documents की जरूरत होगी-
- Selfi photo॰
- Address proof (Aadhaar/Voter ID/Driving License/Passport)
- Identity Proof (Aadhaar/Voter ID/Driving License/Passport) details
- Aadhaar Number
- बैंक स्टेटमेंट Or सैलरी स्लिप
Nira Loan App से Loan कैसे ले ? (Online Lend Mall App Personal loan in Easy 3 Steps)
दोस्तो, अब हम आपको बताने जा रहे है की Nira loan app se Instant personal loan lene ki Process के बारेमे जानते है ? चलिए शुरू करते हैं-Nira loan app से लोन लेने के लिए निचे स्टेप बताये गये हैं. उनको follow करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Nira ऐप को डाउनलोड कर लेना है। Click Here
- App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Mobile number से Register करना है।
- अपने बारे में जानकारी भरे और KYC Documents Upload करे।
- अगर आप Eligible है तो आपको लोन Offer मिल जाता है।
- Loan Offer को Accept करे।
- Bank Details भरे।
- Auto Debit के लिए NACH E-Mandate Activate करे
- कुछ ही घंटो के बाद आपको आपका लोन आपके खाते में मिल जाता है
- अब आपका credit score के अनुसार आपको Personal loan amount आपके बेंक खातेमे तुरंत जमा करदिए जाएंगे।
- अगर आप लोन के लिए Eligible नहीं पाए जाते हैं तो आप 2 महीने के बाद फिर से Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Nira Loan App Review
अगर आपको कभी अचानक से पैसो की जरुरत पड़ जाए तो आप Nira App का इस्तेमाल जरुर कर सकते है, क्योंकि यहाँ आपको तुरंत 1 लाख तक लोन सिर्फ आपके KYC Documents के ऊपर मिल २४ घंटो में मिल जाता है,
लेकिन अगर आपके पास Income Source है तभी आप Nira App से Loan ले सकते है, अगर आपके पास किसी भी तरह का आय नहीं है तो आपको इस App से Loan नहीं मिल सकता है।
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको Nira Loan एप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Nira Loan App से Instant Personal loan lene ki process इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Nira loan app se loan lene ki process” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।