Fi Money App क्या है? Fi Money App Reviews
नमस्कार दोस्तों, सायद आपने Fi Money App का नाम सुना होगा, तो आइए जानते है Fi Money App Kya Hai और Fi Money App Review और app को Download कैसे करे और इनके फायदे के बारेमे। पुरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल कृपया पूरा पढ़े।
Fi Money App क्या है ? (Fi Money App Review)
दोस्तों Fi Money app एक बैंकिंग अप्लीकेशन(Banking App) है, इसलिए जिन लोगो के पास बैंक अकाउंट नही है और जो लोग बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है उन लोगो के लिए Fi Money बहुत ही फायदेमंद हो सकती है, जिससे आप घर बैठे बैंक अकाउंट खुलवा सकते है वो Free of charge.
जैसे के हमने बताया की Fi Money एक ऐसी app है जिसके जरिये आप घर बैठे अपना Zero balance bank account खोल सकते है और जैसे ही आप इससे अपना बैंक अकाउंट के साथ आपके घर के एड्रेस पर एक बिलकुल फ्री Platinum Visa Debit Card प्राप्त कर सकते है. जिसे आप ये Debit Card को ATM में और ऑनलाइन शौपिंग में भी इस्तमाल कर सकते है.
Fi एक Financial App है जो एक अंतर्निहित बचत खाते के साथ आता है, हालांकि कुछ लोग ‘NEOBANK’ शब्द को पसंद करते हैं। अत्याधुनिक तकनीक से प्रेरित, Fi आपको अपना पैसा जानने, अपना पैसा बढ़ाने और अपने फंड को व्यवस्थित करने में मदद करता है। Fi Money App एक Trustable App है जो आपके account को RBI approved Federal Bank के जरिए operate करता है.
Fi Money App आपको बैंक अकाउंट से लेकर डेबिट कार्ड तक सब कुछ फ्री देता है और साथ में जब भी आप उस डेबिट कार्ड को खी भी इस्तमाल करोगे तब आपको Fi Money App में Fi Coins मिलेंगे जिससे आप किसी भी e-commerce store से डिस्काउंट ले सकते है. तो दोस्तों अब जानते है की Fi Money App में अकाउंट कैसे बनाये.
ये भी पढे – Kreditzy loan App से लोन कैसे ले ? | Instant Personal loan approved within 10 minutes
Fi Money App में Account कैसे बनाये?
दोस्तों, जैसे की हमें पता है की कोईभी App को Download करने केलिए हमें एंड्राइड प्ले स्टोर या APP store पे जाना होता है और जहा पे आप इसे download कर सकते है निचे दिए गए लिंक से आप इस app को download कर सकते है. और फिर आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है.
Fi Money App Downlod Now
- दोस्तों, सबसे पहले आपको Fi Money App को open करना है.
- अब Home Page पर Sign-Up पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है और OTP डाल देना है.
- अब यहाँ पर आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालकर Next करना है.
- अब आपको अपनी PAN Card की डिटेल्स और Date of birth डालकर next करना है.
- इसके बाद Father and Mother name fill करके Next करना है.
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर OTP से verify कर लेना है.
- जैसे ही आधार verify हो जाएगा फिर आपको एक विडियो रिकॉर्ड करनी होगी और नीचे 4 digit दिए हुए होंगे वह नंबर विडियो में बोलने है और submit कर देना है
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आपको जो नाम डेबिट कार्ड पर चाहिए वह नाम डाल देना है और नीचे एड्रेस आ जाएगा उस एड्रेस पर आपका फ्री डेबिट कार्ड 15 दिनों में आ जायेगा।
- अब आपको swipe करना है और आपका अकाउंट बन जाएगा।
- अब आपको UPI register कर लेनी है इसके बाद आपकी UPI भी register हो जाएगा।
दोस्तों, अब आप Fi Money App से किसी को भी UPI payment या फिर Platinum Visa Debit Card payment कर सकते है, और अगर आपको International Payment करना है तो भी आप अपने डेबिट कार्ड की मदद से इंटरनेशनल पेमेंट भेज सकते है वो भी बिना किसी चार्जेज के.
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको Fi Money App की पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को FI Money App Review के बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “FI Money App Review” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।