Kirana Dukan Ke liye loan kaise le किराना दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले

Kirana Dukan Ke liye loan kaise le? किराना दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले ?

Personal Loans

Kirana Dukan Ke liye loan kaise le? किराना दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले ?

किराना दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लें : दोस्तों, हम सब जानते हैं आजके महंगाई के समयमे हर किसी को सरकारी या प्राइवेट नौकरी की चाह होती है। पर आजकल नौकरी मिलना आसान नहीं है इसलिए, कई लोग अपना खुद का दुकान खोलने के लिए सोचते है पर पैसे न होने के कारण मुश्किल में आ जाते है की करे तो आखिर क्या? दोस्तों, आज हम दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लें(dukan ke liye loan) के अंतर्गत सभी जानकारी प्रदान करेंगे ये जानकारी की मदद से आप आसानी से लोन ले सकेंगे।

दोस्तों, यदि आपका भी कोई दुकान है, और आप उस दुकान, Store को और अधिक ज्यादा विस्तारित करना चाहते हैं। या बड़ा करना चाहते हैं। और आपके पास भी पैसों को लेकर समस्या है। तो आप अपनी दुकान के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Kirana Dukan Ke liye loan kaise le?

Kirana Dukan Ke liye loan kaise le किराना दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले

दोस्तों, हमारी केंद्र सरकार ने कुछ बैंको के साथ मिलकर यह दुकान लोन देने की शुरुआत की है जिससे देश के नागरिक आत्मनिर्भर बन शेक। अगर आप अपना खुद का कोई दुकान खोलना चाहते हैं और उसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए सभी जानकारी का अवलोकन करके आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read – SBI Bank se loan kaise le in Hindi; SBI बैंक से लोन लेने केलिए क्या करना पड़ता है ? Just follow 5 Steps

जो लोग अपना खुदका छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या छोटा मोटा किराना का दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं वे यहाँ दिए गए जानकारी का अवलोकन करें। यहाँ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) का नाम और उसकी जानकारी दिया है जिससे आप लोन ले सकते हैं और साथ ही लोन के लिए आवेदन और दस्तावेज भी दिया है। उन बैंको का नाम निम्नलिखित है –

  • भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI )
  • आईडीबीआई बैंक ( IDBI Bank )
  • ZipLoan नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी)

SBI से किराना दुकान के लिए लोन कैसे ले? (SBI se Dukan ke liye loan)

अगर आप अपना किराना स्टोर शुरू करने के लिए एसबीआई बैंक(SBI) से लोन लेना चाहते हैं तो आप इस बैंक से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 50 हजार तक लोन लेने पर कोई प्रोसेसिंग फ़ीस नहीं लिया जायेगा , यदि आप 50 हजार से 10 लाख तक लोन लेते हैं तो आपको 0.5% प्रोसेसिंग फ़ीस देना होगा।

आईडीबीआई(IDBI) बैंक से लोन कैसे ले?(IDBI Bank se dukan ke liye loan)

अपना किराना का दुकान खोलने के लिए अगर आप इस बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप 5 करोड़ तक का लोन प्रदान किया जायेगा। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा है इसके माध्यम से आप अपना बड़ा दुकान खोल सकते हैं या पहले से होगा तो उसे बढ़ा सकते हैं जिससे आपका व्यवसाय बढ़ेगा जिससे आपकी इनकम भी अच्छी होगी।

ZipLoan से दुकान के लिए लोन कैसे ले?

देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) ZipLoan द्वारा छोटे और मध्यम कारोबारियों और दुकानदारों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए 7.5 लाख रुपये तक का ग्रोसरी स्टोर के लिए लोन, सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है। ZipLoan आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

Also Read – प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना 2021 क्या है?; मोबाईल से लोन कैसे प्राप्त करे ?

किराना दुकान दुकान के लिए अनिवार्य कागजात (Documentation)

यदि आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है

  • पहचान प्रमाण पत्र – पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट
  • पते का प्रमाण पत्र – लास्ट लाइट बिल, फोन बिल, आधार कार्ड, प्रॉपर्टी के दस्तावेज आदि
  • जाति प्रमाण पत्र – SC, ST, OBC, माइनॉरिटी कॉस्ट के लिए
  • बिजनेस प्रूफ – यदि कोई आवेदन कर्ता अपने किसी बिजनेस के लिए आवेदन करना चाहता है। तो उसे अपने बिजनेस उद्योग का मालिकाना हक साबित करने हेतु साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे।
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किराना दुकान के लिए Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करें –

यदि आप अपनी दुकान के लिए Loan या दुकान को बढ़ाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं।

  1. पहले आपको ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र करना होगा। उसके पश्चात अपने क्षेत्र में इस तरह की लोन प्रदान करने वाली बैंकों की जानकारी एकत्र करनी होगी।
  2. इसके पश्चात आप जिस बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं। उस बैंक की शाखा में जाना होगा। और उनसे संबंधित सारी जानकारी एकत्र करनी होगी।
  3. इसके पश्चात आप को लोन के लिए आवेदन करना होगा। लोन के लिए आवेदन करने के पश्चात बैंक को आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी साक्ष्यों की प्रामाणिकता की जांच करेगी।
  4. उसके बाद अगर आप पात्र होंगे तो आपको लोन प्रदान किया जायेगा। इस प्रकार आप लोन ले सकेंगे।

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको दुकान के लिए लोन कैसे ले ? की पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को किराना की दुकान के लिए लोन(dukan ke liye loan) के बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा।

यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Dukan ke liye loan” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *