Dhani App से लोन कैसे ले ? Indiabulls Dhani app se loan lene ki Process 2021
दोस्तो, कभी-कभी हमारा ऐसा भी टाइम आ जाता है, कि हमें पैसों की जरूरत होती है। लेकिन उस समय हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। कभी किसी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए, कभी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और कभी-कभी पर्सनल उपयोग के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है। और आज के समय मे घर बैठे Loan लेने के लिए बाज़ार में बहुत सारी Loan App मौजूद है लेक़िन Dhani App से आसानी से लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है औऱ भरोसेमंद भी हैं इसलिए Indiaulls Dhani App को लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि आज Technology का जमाना है इसलिए अब आपकों Loan लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब आप Online घर बैठें Loan App यानी Indiabulls Dhani App की मद्त से आसानी से मिनटों में यह काम कर सकते है। आइये दोस्तो जानते है की Dhani app se loan lene ki process और बहोत कुछ।
दोस्तो, आपको Dhani App se loan lene ki process को जानने से पहेल आपको dhani app के बारेमे ये सबकुछ जानना जरूरी बनाता है, जैसे के Dhani App क्या है? लोन लेने कीलिए कौनसे Documents के जरूरत पड़ेगी, dhani app की loan interest rate, dhani app के customer care number और dhani app को कैसे download करे?
Dhani App क्या है ?
Dhani App को पहले IndiaBulls के नाम से जानना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Dhani App रखा दिया गया और आज के समय मे इसके 100+ मिलियंस लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। Dhani App, IndiaBulls ग्रुप द्वारा बनाई गई भारत की पहली ऐसी App है। जो मोबाइल के द्वारा लोगों को ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में लोन प्रदान करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर गुड़गांव में है। और इस कंपनी की स्थापना जनवरी 2000 में की गई थी।
Dhani App एक मोबाइल Instant Loan एप्लीकेशन(App) है इस एप्लीकेशन से कुछ ही मिनटों में लोन लिया जा सकता है और ग्राहकों को यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पसंद आया है क्योंकि यह एप्लीकेशन मात्र 4 -5 मिनट में लोन आपके Account में ट्रांसफर करता है। हर दिन आपको टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर इसके विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं जिसे महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा प्रोमोट किया जाता है और यह एप्लीकेशन क्रेडिट लोन के सेक्टर में सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है।
Dhani App डाउनलोड कैसे और कहसे करें (Dhani App Kaise Download Kare)
दोस्तो, Dhani App को डाउनलोड करना बहुत आसान है इस एप्लीकेशन को अपने Android या IOS में डाउनलोड कर सकते है और लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इस steps को फॉलो करें।
- Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या अप्प स्टोर में जाकर Dhani App को सर्च करें या फिर Download बटन पर क्लिक करें।
- Step-2 अब इसको अपने एंड्रॉयड या आईओस मोबाइल में डाउनलोड करें और install करें।
- Step-3 अपनी एंड्राइड मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें।
Dhani App मे अपना Account कैसे बनायें
दोस्तो जब आप Dhani app को मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते है तब उसके पश्चात आपको अपना account बनाना होता है और अकाउंट बनाने के लिए कुछ आपका – Gmail ID, मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होती हैं।
- Step- Dhani App इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
- Step-अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अपना पासवर्ड डालें और OTP को इंटर करें।
- Step-अब आप धनी ऐप्प के होम पेज पर आ चुके है और इस प्रकार इन आसान तीन स्टेप को अपनाकर अपना अकाउंट बनाया जा सकता है।
Dhani App से Loan लेने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स (Documents) चाहिए
दोस्तो आपको Dhani app से और अपने mobile से घर बैठे 15 लाख तक की लोन लेने के लिए निम्न Documents की जरूरत होगी-
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- PAN Card
- और आपका mobile number. (जो Aadhar Card से जुड़ा होना चाहिए)
- E-mail ID
- Bank account Details
Indiabulls Dhani App से loan का interest(ब्याज) Rate कितना लगेगा?
Indiabulls Dhani app की ब्याज दर काफी कम है और इतने कम इंटरेस्ट रेट में लोन हर कोई बैंक उपलब्ध नहीं करवाती है और साथ ही यह एप्लीकेशन कुछ समय ही में आपके लोन को अप्रूव करके अकाउंट में डाल दी है। इस सुविधा के कारण लोग Dhani App से लोन लेना पसंद करते हैं। इस एप्लीकेशन की इंटरेस्ट रेट 11.99% (सालाना) है और Processing Fee 3% तक लगता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फी पर 18% जीएसटी चार्ज भी लगता है।
Dhani App से Loan कैसे ले ? (Online Dhani App se loan lene ki process)
दोस्तो, अब हम आपको बताने जा रहे है की Dhani App se loan lene ki Process के बारेमे या आधार कार्ड द्वारा Dhani App से Loan कैसे ले? चलिए शुरू करते हैं-Dhani app से लोन लेने के लिए निचे स्टेप बताये गये हैं. उनको follow करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- सबसे पहले हमने आपको ऊपर Dhani App को Download कैसे करे ये बताया है, इस प्रकार App को download करने के बाद Install करे। और अपना Account बनाले।
- इसके बाद आपके Home page मे लोन के प्रकार की list खुल जाएगी.
जैसे:- Personal Loan, Car Loan, Travel loan, Medical Loan, two-wheeler loan.अगर आपको Personal Loan चाहिए तो personal Loan को सेलेक्ट करें. - अब इसमें information भरे. loan, month, job, salary, जो भी हो, वो सब सही-सही भर दीजिये, फिर Next बटन दबा दीजिये.
- Next बटन क्लिक करने के बाद अपना First Name, Last Name, monthly income, email id, PIN Code, PAN Number, जैसे option भरना होग।।
- अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देने के साथ-साथ कितनी राशि लोन के रूप में चाहिए होती हैं वह डालें और Dhani App के माध्यम से आप ₹1500000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- जब आप पूरा लोन फॉर्म भरकर Submit कर देते हैं। तो आपका फॉर्म रिव्यू में चला जाता है और Indiabulls Dhani App के टीम द्वारा आपके फॉर्म का Verify किया जाता है उसके पश्चात आपको मैसेज के द्वारा बता दिया जाता है कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कितनी राशि अप्रूव होती है यह सभी जानकारी SMS द्वारा प्रदान की जाती है।
- अगर आप लोन लेने को agree हुए तो आपसे Bank account number और ifsc code जैसे डिटेल्स मांगेगा। जो Company वाले आपके account में पैसे ट्रान्सफर कर देगी.
Dhani App से ली गई लोन राशि वापस कैसे करे ?
Dhani App के द्वारा जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको हर महीने EMI मैं लोन राशि वापस जमा करवानी होती है और EMI का ऑप्शन लोन के एप्लीकेशन फॉर्म में ही सेलेक्ट करवाया जाता है। उसी आधार पर आपके बैंक से ऑटोमेटिक हर महीने कैसे काटे जाते हैं।
Indiabulls Dhani app के लोन को वापस जमा करवाने के लिए आपको कहीं जाना नहीं होता है। इस एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे बैंक डिटेल मांगी जाती है और डिजिटल सिग्नेचर करवाया जाता है जिसे हर महीने की किस्त आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक काट ली जाती है।
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको धनी एप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को dhani app se loan lene ki process इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “dhani app se loan lene ki process” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।
Kya dhani app se loan lena safe hai?