कार के लिए लोन कैसे ले - Car ke liye loan kaise le

कार के लिए लोन कैसे ले ? Car ke liye loan kaise le | Fast Car loan kaise le

More

कार के लिए लोन कैसे ले ? Car ke liye loan kaise le ?

दोस्तों, आज कल हर किसी का सपना होता है खुद की कार हो और जी चाहे वही घूमना फिरना, उसमें अपनी फैमिली ओर दोस्तों को घुमाना और साथ ही साथ अपनी जिंदगी मैं ऐसे ही सपने पूरे करते हुए खुशी से जीना। वर्तमान समय में कार केवल शौक़ की चीज ही नहीं बल्कि जरूरत की चीज भी बन चुकी है। आप अपनी कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी के कारण इसे पूरा नहीं कर पा रहे। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके पास कार लोन लेने का विकल्प मौजूद है। आप चाहे तो कार के लिए लोन लेकर अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं। आज हम आपको कार के लिए लोन कैसे लिया (Car Ke liye loan kaise le) जाता है ये पूरी जानकारी देने जा रहे है.

Also read – SBI Bank se loan kaise le in Hindi – SBI बैंक से लोन लेने केलिए क्या करना पड़ता है ? Just follow 5 Steps

वैसे तो ब्रांडेड कार लेना हर किसी का सपना होता है परंतु पहले के समय में कार लेना बड़ा ही मुश्किल होता था क्योंकि उतनी लोन सेवाएं बैंकों के द्वारा लागू(Car Loan Kaise Milta Hai) नहीं की गई थी परंतु आज(Car Finance Kaise Kare) के समय में अगर आप अच्छा पैसा कमाते हो तो निश्चित ही आप बैंकों के माध्यम से Car loan लेकर एक अच्छी ब्रांडेड कार ले सकते हैं।

जब लोन लेने की बात आती है। तो लोगों के दिमाग में अजीब अजीब तरह के प्रश्न उठते हैं। कि वह लोन कैसे लेगा? उसे लोन लेने में कितनी मशक्कत करनी पड़ेगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप Car ke liye Loan kaise le सकते हैं? कार लोन कहां मिलेगा? कार लोन पर ब्याज दर कितनी होती है? साथ ही Car Loan आप कितनी अवधि के लिए ले सकते हैं? क्या आप Car Loan पुरानी कार के लिए लोन ले सकते हैं?अन्य सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे।

कार के लिए लोन कैसे ले - Car ke liye loan kaise le 1

कार लोन क्या होता है? What is a car loan?

दोस्तों, आगे बढ़ने से पहले हमें यह जान लेना आवश्यक है कि Car Loan आखिकर होता क्या है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है की जब कोई लोन किसी कार को खरीदने के लिए लिया जाता है, तो उसे कार लोन कहा जाता है। आप नई और पुरानी दोनों प्रकार की Car के लिए लोन ले सकते हैं। लेकिन नई कार के लिए लोन लेना थोड़ा आसान और सस्ता है। जबकि पुरानी कार के लिए लोन लेना थोड़ा मुश्किल और महंगा है।

कार के लिए लोन कैसे लें?(Car ke liye Loan Kaise Le)

बैंक बड़ी ही आसानी से आपको EMI के माध्यम से Car loan दे देते हैं जिससे आपका कार खरीदना बड़ा ही आसान हो जाता है इससे आपका बजटभी नहीं बिगड़ता और साथ ही साथ आपको कार की भी सुविधा मिल जाती है।
दोस्तों आपको ये सवाल होगा की आपको कार के लिए कितना लोन मिल सकता है। आपको कार खरीदने के लिए कार के मूल्य का 80 से 90% तक का Car Loan मिल सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है। कि आपको एक्स शोरूम प्राइस का ही 80- 90% तक लोन मिल सकता है। आपको कार ऑन रोड प्राइस पर प्रदान की जाती है।

कार के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और टैक्स आदि के लिए किसी प्रकार का आपको लोन नहीं मिलता है।

Car Loan Eligibility

  1. Car loan लेने के लिए कुछ मुख्य शर्ते होती हैं इसमें आपका Salari , Age, नौकरी और तनख्वाह आदि जानकारी शामिल है।
  2. Car loan लेने के लिए आपके पास एक नौकरी या फिर एक व्यवसाय होना चाहिए जिससे आप पैसे कमा रहे हो।

कारके लिए लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज(Car Loan Document)

  • पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि)। ID proof.
  • ऐड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट आधार कार्ड बिजली बिल आदि)। Address proof
  • फोटोग्राफ ।
  • 3 महीने पुरानी सैलरी स्लिप 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट – इनकम टैक्स रिटर्न का की कॉपी।
  • कुछ कंपनियां बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लोन फाइनेंस नहीं करती इसलिए आपको Car loan प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत जरूरी है।

कार लोन पर ब्याज दर कितना होता है?

दोस्तों, यदि आपको अपनी कार के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आपके लिए फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर दोनों तरह की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध रहता है। आप अपने हिसाब से ले सकते हैं। Car Loan की ब्याज दर अक्सर घटती बढ़ती रहती हैं। इसके साथ ही कार की कीमत, मॉडल और लोन की अवधि के अनुसार भी ब्याज दर में फर्क देखने को मिलता है। विभिन्न बैंकों द्वारा कार लोन पर लिए जा रहे ब्याज दर को आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Also Read – लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए? और कैसे चेक करें? क्रेडिट स्कोर क्या है? जानिए सिर्फ 2 मिनिट मे – Loan ke liye credit score kitna hona chahiye?

बात करें SBI Car Loan की तो 8.70% से लेकर 9.20% ब्याज डॉ के बीच में आपको Car Loan मिल जाता है। लेकिन यदि आप सस्ता कार लोन लेना चाहते हैं। तो आपको 2, 3 फाइनेंस कंपनियां और बैंकों से संपर्क करके उनसे Car Loan के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहिए। और फिर जहां से आपको सस्ता लगे वहां से आपको अपनी कार के लिए लोन लेना चाहिए।

कार लोन रिपेमेंट समय सीमा (Car Loan Time Period)

सभी Car loan लगभग 1 से 7 साल के लिए दिए जाते हैं आप इसे अपनी सैलरी और सुविधा के अनुसार समय को कम ज्यादा करा सकते हैं।

Car Loan लेते समय रखे इन बातों का ध्यान

दोस्तो आपको Car Loan लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहोत जरूरी है। जिसके द्वारा आप हो सस्ता Car Loan ले सकते हैं।

  • कार लोन लेते लेने से पहले आपको कार के price पर कई जगहों पर जाँच कर लेनी चाहिए। जल्दबाजी में अक्सर डीलर लोगों को चूना लगा देते हैं। कार डीलर को काफी कमीशन मिलता है। आप कार डीलर पर कुछ छूट देने के लिए दबाव डाल सकते हैं।
  • यदि कोई भी डीलर आपको नगद छूट देने के लिए तैयार नहीं है। तो आप कार के साथ मिलने वाली कार ऐसेसरीज ज्यादा से ज्यादा लेने की कोशिश करें जैसे – सीट कवर, म्यूजिक सिस्टम आदि।
  • अक्सर लोग जहां से कार्य करते हैं। वहीं से बीमा करा लेते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी। कि कार डीलर के पास से बीमा कराने पर आपको
  • बीमा थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसलिए अपने पैसों की बचत करने के लिए आपको बीमा online अथवा किसी दूसरी जगह से कराना चाहिए।
  • Car Loan लेते समय ध्यान रखें कि कार की कीमत को कम करने की कोशिश करें। मुफ्त में सामान और सेवाएं ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करें।
  • ब्याज दर को कम कराने की कोशिश करें। प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट चार्ज इत्यादि भी कम कराने की कोशिश करें।

Friquently ask questions (कार लोन पे लेने के बाद अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न)

क्या हम कार लोन चुकाने से पहले अपनी कार बेंच सकते है ?

दोस्तों, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, कि हमें अपनी बहुमूल्य कार को बेचना भी पड़ जाता है। आप के मन में भी यह सवाल उठ रहा है। कि क्या आप Car Loan चुकाने से पहले अपनी कार को बेच सकते हैं। तो हम यहां पर आपको बता देते हैं। कि आप कार का लोन चुकाने से पहले अपनी कार बेच नहीं सकते हैं। आप कार का लोन भुगतान करने के पश्चात ही अपनी कार बेच सकते हैं। कार लोन लेते समय कार बैंक के नाम पर Hypothecate की जाती है।

क्या कार लोन भुगतान करने पर टैक्स में छूट मिलती है?

अक्सर हमारे दिमाग में यह सवाल भी उठता है। कि क्या Car Loan भुगतान करने से हमें टैक्स में किसी प्रकार की छूट मिलती है, या नहीं। बात करें कार लोन की तो Car Loan भुगतान करने पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स बेनिफिट का लाभ नहीं मिलता है।

पुराणी कार के लिए क्या लोन ले सकते हैं?

यह अक्सर लोगों द्वारा पूछे जाने वाला प्रश्न है। कि वह पुरानी कार खरीदने के लिए भी लोन ले सकते हैं, या नहीं। तो यहां पर हम आपको बता देना चाहते है कि अब कई बैंक पुरानी कार खरीदने के लिए भी लोन प्रदान करने लगी है। SBI जैसी बैंक से आपको 5 साल पुरानी कार खरीदने पर भी लोन प्रदान किया जाता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है। कि नई कार खरीदने की तुलना में पुरानी कार खरीदने पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर अधिक होगी।

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको Car ke liye loan kaise le की पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Car Loan के बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Car Loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *