Bank se loan kaise le in Hindi – इन 7 तरीको से बेंक से लोन ले शकते है
नमसकर दोस्तो, आजके जमाने में loan की जरूरत हर किसी को कभी न कभी पड़ती है। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आप कुछ खरीदना या बसाना चाहते हैं तो bank Loan लेना एक सुविधाजनक विकल्प है इसके अलावा किसी Economic आपदा की स्थिति में भी बैंक लोन हमारे जीवन को बहुत आसान बना देता है। लेकिन सबसे पहेल आप यह सुनिश्चित करना ना भूलें कि लोन तभी लिया जाना चाहिए जब अति आवश्यक हो। लोन की रकम को हमेशा कम से कम रखने की कोशिश करें। अगर आप लोन की रकम को समय से चुका नहीं पाएंगे तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। आइसे आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की बैंक हमे कितने तरीको से लोन प्रदान करता है (Bank se Loan kaise le in Hindi) एसे 7 तरीको के बारेमे आज हम जानेंगे और ऐसी लोन पे बैंक हमसे कितना Interest लेगा और लोन चूजाने का समय क्या रहेगा इत्यादिक सब जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको मिलेगी।

Bank se loan kaise le in Hindi – बैंक से लोन लेने के 7 तरीके।
- Home Loan के जरिए – दोस्तो, आप अगर नया मकान लेना या अपने पुराने मकान को मरामत करवाना चाहते है तो कोइभी बैंक आपको 50 लाख रुपये तक का loan दे सकते हैं। अगर आपके होम लोन की अवधि कम बची है तो लोन उसके हिसाब से ही मिलेगा। ये लोन मॉर्गेज और टॉप अप लोन की कुल वैल्यू मकान की कीमत के 75% से अधिक नहीं हो सकती. इसका Interest rate : 9-13% का हो सकता है।
- Employer से लोन ले– आज कल बहुत सी कंपनियां Salary के एक हिस्से को एडवांस के रूप में इम्प्लाई को loan देती हैं। यह आपके मासिक वेतन का छह गुना तक हो सकता है। आप इस रकम को अपने वेतन से अगले 24 महीने तक चुका सकते हैं जिसका ब्याज दर 5 से 8 % तक हो सकता है। और ले लोन आपको लगभग 3 से 4 दिनो मे मिल सकता है।
- Personal loan – दोस्तो आज कल कई बैंक आपको सामने से फोन करके पूछती है की आपको पेर्सनल लोन मिल शकता है अगर आपको जरूरत है तो , इस लिए ये लोन आपको तुरंत मिल शकता है, लेकिन यह बैंक के साथ आपके संबंधों पर निर्भर करता है. इस लोन मे आपको ब्याज दर 13-24 % तक लग सकता है। और प्रोसेसिंग फी के रूप मे 2 से 3 फीसदी चार्ज लगता है।
- सोने के बदले लोन (Gold loan) – आप्तकालीन समय मे आप अपने पास रखे सोने या सोने के गहने के बदले भी लोन ले सकते हैं। बैंक आपको सोने की वैल्यू के बदले 10,000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन कुछ घंटे मे दे सकते हैं। और इस लोन को चुकाने की अवधि 6-12 महीने तक होती है। और जब आप लोन की पूरी रकम चुकाते हैं तो गिरवी के रूप में रखा गया सोना आपको वापस मिल जाता है। इस प्रकारके लोन मे बेंक आपसे 10-17 % ब्याज दर वसूल करती है।
- Property के बदले लोन – दोस्तो, अगर आपके पास घर या दुकान है और आप बड़ा लोन लेना चाहते हैं तो आप उस Property के बदले बैंक से लोन ले सकते हैं। इस तरह आप 5 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं, और इसमें लोन की अवधि 2 से लेकर 15 साल तक की हो सकती है। कोई भी बैंक आपको प्रॉपर्टी की वैल्यू का 65% तक loan दे शकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि घर या दुकान का Insurance कराया गया होना चाहिए।. इसमें प्रोसेसिंग फीस 1.5-2% और ब्याज दर 9.5 से 13% तक हो सकता है और समय से पहले लोन चुकाने की फीस 2-3 फीसदी है।
- shares के बदले लोन – इस प्रकारके लोन मे आप अपने Share, Mutual fund, FD या बीमा पॉलिसी के बदले मे लोन ले सकते हैं। म्यूचुअल फंड और शेयर के मामले में बैंक आपको निवेश की रकम के 50 % तक का लोन दे सकती है। FD(Fixed Deposit) के मामले में आपको निवेश की रकम का 75% तक ब्याज मिल सकता है। इसमे ब्याज दर : 9-15% लगता है और ये तुरंत भुगतान, कम ब्याज दर पर मिलती है।
- क्रेडिट कार्ड से Cash loan – आज के टाइम मे आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 40-80% तक रकम किसी भी ATM से निकाल सकते हैं। कई बार क्रेडिट कार्ड कंपनियां रोज की Cash withdraw के हिसाब से लिमिट भी तय कर देती हैं। इसमें आपको ओवर लिमिट फीस चुकानी पड़ सकती है। इसमे आप को 2-3.5% तक ब्याज दर लगता है।
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको 7 तरीको से बेंक से लोन ले सकते है (Bank se Loan kaise le)इस के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Bank se Loan kaise le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Bank se Loan kaise le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।
1 thought on “Bank se loan kaise le in Hindi – इन 7 तरीको से बेंक से लोन ले शकते है”