Bank of Baroda se Home loan kaise le 2022 बड़ौदा बेंक से होम लोन कैसे ले Bank of Baroda (BOB) Home Loan Interest Rate, Eligibility and Subsidy

Bank of Baroda se Home loan kaise le 2022 | बड़ौदा बेंक से होम लोन कैसे ले | Bank of Baroda (BOB) Home Loan Interest Rate, Eligibility and Subsidy

Home Loans

Bank of Baroda se Home loan kaise le 2022 – बड़ौदा बेंक से Home लोन कैसे ले?

दोस्तो, आप अगर अपना खुदका घर बनाने जा रहे या कोई घर खरीदने का सोच रहे और आपकी आप पैसे नहीं है, तो आपको अब डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्युकी आज के समयमे घर बनाने केलिए (Home Loan) होम लोन बहोत सी बेंके आपको लोन प्रदान करती है। आज हम आपको बेंक ऑफ बड़ौदा (BOB) -Bank of Baroda se Home loan kaise le इनके बारेमे पूरी जानकारी देने जा रहे है। जहासे आप लोन आसानी से ले सकते हो। और ईस पोस्ट में जानने वाले हो की Bank Of Baroda से आप लोन के लिए कैसे आवेदन डाल सकते हो, Bank Of Baroda से लोन लेने के आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Bank Of Baroda से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का interest देना पड़ेगा(Bank Of Baroda home Loan Interest rate), Bank Of Baroda से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Bank Of Baroda से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का interest देना पड़ेगा, Baroda bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा, Bank Of Baroda से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, Bank Of Baroda से ही आप लोग लोन क्यों लेंगे ये सब आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते सबकुछ।

Bank Of Baroda Se Home loan की विशेषाताए/फायदे

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन (Bank of Baroda se home loan) के फायदे निम्नलिखित है:

  • यदि होम लोन के लिए आपकी पात्रता कम है, तो बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पात्रता बढ़ाने के लिए सह-आवेदक जोड़ने का विकल्प प्रदान करता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर टॉप अप(Top Up) लोन प्रदान करता है।
  • यहाँ पर आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • आप बैंक ऑफ बड़ौदा Home लोन के लिए अपने घर या कार्यालय के आराम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और समय की बचत कर सकते हैं।
  • एक बार लोन स्वीकृत होने के बाद, कुछ ही दिनों में राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • यहाँ से आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने होम लोन ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करता है।
  • आप बैक ऑफ बड़ौदा से 10 करोड़ रुपए तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते है।
  • बैंक अपने होम लोन ग्राहकों को कार लोन पर 0.25% की छूट प्रदान करता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा से आप तत्काल और डिजिटल होम लोन स्वीकृति प्राप्त कर सकते है।
  • शून्य प्री-क्लोजर चार्ज।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से होम लोन (Home Loan) किसे मिल सकता है?

अब बात आती है की कौन – कौन से लोग BOB से Home Loan ले सकते है, यहाँ पर जो सबसे पहली चीज है वो है बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन (Home Loan) लेने के लिए, निम्नलिखित योग्यता शर्तों की योग्यता पर लोन मिल सकता है:

  • Age (आयु): आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु (सह-आवेदक): कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • रोजगार के प्रकार: वेतनभोगी(Salary) और स्वरोजगार(Self Employee) दोनों को सर्वोत्तम ऑफर मिलते हैं।
  • Income (आय): आवेदक की वार्षिक आय 5 लाख रुपए होनी चाहिए या आवेदक/सह-आवेदक की एक साथ आय 5 लाख रुपए मानी जा सकती है।
  • Nationality (नागरिकता): भारतीय निवासी/अनिवासी भारतीय (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ)

Bank Of Baroda(BOB) से कितना होम लोन मिलेगा?

दोस्तों आप को कोई भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे वो कितने रूपए का मिलेगा क्युकी दोस्तों अगर अगर आपको ये लोन कम रूपए का मिलेगा और आपको ज्यादा लोन की जरूरत है तो ऐसे में फिर आपका काम नहीं चल पाएगा और बाद में आपको फिर किसी और बैंक से लोन लेना पड़ सकता है बैंक ऑफ बड़ौदा 6.50% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है। आप Bank of baroda से आप 10 करोड़ रुपये तक की होम लोन राशि का लाभ उठा सकते है और इस लोन राशि का उपयोग आप घर खरीदने, प्लॉट खरीदने, घर बनाने और घर के नवीनीकरण जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए कर सकते है।

Also Read- Baroda Bank se loan kaise le 2021 | बड़ौदा बेंक से लोन कैसे ले | Bank of Baroda (BOB) Personal Loan Interest Rate

Bank Of Baroda से पर कितना ब्याज देना होगा? (Bank of Baroda Housing loan interest rate)

दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से लोन रहे हो तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस पर आपको कितने % का Interest देना पड़ेगा, अगर आपको ज्यादा ब्याज पर लोन मिल गया तो क्या पता आप उसे समय पर ना चूका पाओ। यहाँ पर में आपको बता दु की Bank Of Baroda से आपको Home loan के प्रकार पर ब्याज अलग अलग देना हॉता है।

बैंक ऑफ़ बरोदा से होम लोन पे ब्याज का दर 6.50% प्रति वर्ष से 9.10 % प्रति वर्ष होम लोन योजनाएं के मुताबित लग सकता है। जैसे के बड़ौदा धर सुधार लोन, बड़ौदा होम लोन, बड़ौदा सीआरई होम लोन, बड़ौदा होम लोन एडवांटेज, बड़ौदा सीआरई होम लोन (लाभ), बड़ौदा टॉप अप लोन (निवासी/एनआरआई/पीआईओ), बड़ौदा आश्रय (रिवर्स मॉर्गेज लोन) इत्यादिक में अलग अलग ब्याज लगता है। ताजा ब्याज दर जानने केलिए यहाँ Click करे।

बड़ौदा बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक सामान्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

  • फोटो पहचान प्रमाण (Identity Proof): आपके पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि (किसी भी) की एक कॉपी
  • पता प्रमाण (Address Proof ): आपके बिजली बिल / राशन कार्ड / पासपोर्ट की एक कॉपी
  • आयु का प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
  • आयप्रमाणआपको Latest ३ Month Bank Statements या आप अपनी पासबुक का फोटो कॉपी देना होता हो ६ महीनों का
  • अतिरिक्त दस्तावेजों की सूची: एक बिल्डर से खरीद के मामले में
    1. बिक्री के लिए समझौते की एक कॉपी
    2. पंजीकरण रसीद की एक कॉपी
    3. स्वीकृत योजना की एक कॉपी और सक्षम अधिकारियों के स्वीकृति पत्र
    4. एनए अनुमति/यूएलसी आदेश की एक कॉपी
    5. पहले से किए गए भुगतानों की प्राप्तियों की प्रतियां
    6. हमारे प्रारूप में बिल्डरों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैलकुलेटर (Bank of Baroda Home Loan Calculator)

आप Side Bar में दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी Bank of Baroda Home Loan Calculator की गणना कर सकते हैं जिसमें आपको केवल लोन राशि, ब्याज दर और अवधि, दर्ज करना होगा। ईएमआई कैलकुलेटर आपकीBank of Baroda se Home Loan की ईएमआई की गणना करके दिखा देगा।आप बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर भी अपने ईएमआई की गणना कर सकते है।

Bank of Baroda se Home Loan लेने केलिए Online apply कैसे करे?

Bank of Baroda se Home loan kaise le 2022 बड़ौदा बेंक से होम लोन कैसे ले Bank of Baroda (BOB) Home Loan Interest Rate, Eligibility and Subsidy

दोस्तो, अब बात आती है Bank Of Baroda se Home Loan कैसे Apply करे इसके लिए भी दो तरीके है पहला हो Online और दूसरा offline. Online के लिए आपको Bank Of Baroda की वेबसाइट(Click) पर जाना होगा और वहाँ पर Home Loan पर क्लिक करके अपनी कुछ Personal जानकारी देकर लोन ले सकते है और दूसरा Offline तरीके मे आपको बैंक जाना पड़ेगा और वहाँ जाकर आपको बताना पड़ेगा आपको Home Loan; लेना है तब आपको बैंक से एक फॉर्म मिलेगा उसे आपको अपनी details भरनी होगी और जमा कर देना है तो इस तरीके से दोस्तों आप Bank Of Baroda से Home Loan ले सकते है।

Online आवेदन का step by step तरीका-

  1. सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको इसमें लोन वाले ऑप्शन को देखना है।
  3. इसके बाद आपको Home Loan को चुन लेना है।
  4. इसके बाद आपको अपना Account बनाने केलिए अपनी जानकारी विस्तारसे देनी होगी।
  5. इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
  6. इसके बाद आपको अपने दस्तावजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  7. इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  8. इसके बाद आपको बैंक की तरफ से आपको एक कॉल आएगा।
  9. इसके बाद आपका Home लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  10. इसके बाद आपकी लोन आपके बैंक मे ट्रांस्फर कर दी जाती है जिनका आप इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।

BOB customer care number – (Bank of Baroda) कस्टमर केयर नंबर

ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी माध्यम से कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • फोन द्वारा: आप बैंक ऑफ बड़ौदा को 1800 258 44 55 और 1800 102 44 55 (टोल-फ्री) पर कॉल कर सकते हैं
  • शाखा पर जाएं: आप अपने प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जा सकते हैं

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Baroda bank se Home loan kais le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।

यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो  आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Baroda bank se Home loan kais le” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *