Bank of Baroda Loan for Business – बड़ौदा बेंक से Business लोन कैसे ले?
दोस्तों, बैंक ऑफ बड़ौदा आपको आपके बजट के अनुरूप कई सुविधाओं के साथ तुरंत बिज़नेस लोन प्रदान करता है। आज की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप जरूर ही अपना बिज़नेस शुरू करने का सपना पूरा कर सकते हो | आज इस पोस्ट में हम आपको Bank Of Baroda से बिजनेस लोन कैसे लिया जाता है जाता है इनके बारेमे सभी जरुरी बाते बातायेंगे | आप Bank Of Baroda loan for Business लेने केलिए काया करना होगा, इस लोन लेने में कितना व्याजदर(Interest Rate) लगेगा, बिज़नेस लोन केलिए पात्रता क्या होनी चाहिए और BOB Business Loan लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सब आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते सबकुछ।
Bank Of Baroda Loan for Business (बिज़नेस ऋण की विशेषाताए/फायदे)
बैंक ऑफ बड़ौदा बिज़नेस लोन (Bank of Baroda loan for business) के फायदे निम्नलिखित है:
- बैंक ऑफ बड़ौदा बिज़नेस लोन पर टॉप अप(Top Up) लोन प्रदान करता है।
- बैंक ऑफ़ बरोदा आकर्षक ब्याज दरों पर बिज़नस लोन प्रदान करता है |
- यहाँ पर आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- आप बैंक ऑफ बड़ौदा Business लोन के लिए अपने घर या कार्यालय के आराम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और समय की बचत कर सकते हैं। एक बार लोन स्वीकृत होने के बाद, कुछ ही दिनों में राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- यहाँ से आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
- आप बैक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख रुपए तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते है।
- BOB विभिन्न व्यवसायों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, बैंक MSMEs, कॉर्पोरेट्स और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने वाले व्यवसायों को बिज़नस लोन प्रदान करता है |
- बैंक ऑफ़ बरोदा विभिन्न व्यवसायों के लिए और प्रत्येक की फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बैंक विभिन्न बिज़नस लोन योजनाएं बहार लाता है |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से बिज़नेस लोन (Business Loan) किसे मिल सकता है? Eligibility criteria
अब बात आती है की कौन – कौन से लोग BOB से Business Loan ले सकते है, यहाँ पर जो सबसे पहली चीज है वो है बैंक ऑफ बड़ौदा बिज़नस लोन (Business Loan) लेने के लिए, निम्नलिखित योग्यता शर्तों की योग्यता पर लोन मिल सकता है:
- Age (आयु): आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर कम से कम 750 होना ही चाहिए |
- आवेदक के पास जरूरी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
Bank Of Baroda(BOB) से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?
दोस्तों आप को कोई भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे वो कितने रूपए का मिलेगा क्युकी दोस्तों अगर अगर आपको ये लोन कम रूपए का मिलेगा और आपको ज्यादा लोन की जरूरत है तो ऐसे में फिर आपका काम नहीं चल पाएगा और बाद में आपको फिर किसी और बैंक से लोन लेना पड़ सकता है बैंक ऑफ बड़ौदा लोन राशि 1 लाख – 50 लाख तक लोन प्रदान करता है।
Also Read- Baroda Bank se loan kaise le 2022 | बड़ौदा बेंक से लोन कैसे ले | Bank of Baroda (BOB) Personal Loan Interest Rate
Bank Of Baroda से पर कितना ब्याज देना होगा? (Bank of Baroda loan for business interest rate)
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से लोन रहे हो तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस पर आपको कितने % का Interest देना पड़ेगा, अगर आपको ज्यादा ब्याज पर लोन मिल गया तो क्या पता आप उसे समय पर ना चूका पाओ। यहाँ पर में आपको बता दु की Bank Of Baroda से आपको Business loan के प्रकार पर ब्याज अलग अलग देना हॉता है। आपको कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक का समय आपको मिलेगा| बैंक ऑफ़ बरोदा से Business लोन राशि पर 14.10% तक का ब्याज देना पड़ेगा। ताजा ब्याज दर जानने केलिए यहाँ Click करे।
बड़ौदा बैंक से बिज़नेस लोन अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक ऑफ बड़ौदा बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक सामान्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- फोटो पहचान प्रमाण (Identity Proof): आपके पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि (किसी भी) की एक कॉपी
- पता प्रमाण (Address Proof ): आपके बिजली बिल / राशन कार्ड / पासपोर्ट की एक कॉपी
- आयु का प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- आयप्रमाण: आपको Latest ३ Month Bank Statements या आप अपनी पासबुक का फोटो कॉपी देना होता हो ६ महीनों का
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- व्यापार प्रमाण- पैन कार्ड, GSTIN, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पार्टनरशिप एग्रीमेंट
- इनकम टैक्स पैन की कॉपी 24 महीने की
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैलकुलेटर (Bank of Baroda Business Loan EMI Calculator)
आप Side Bar में दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी Bank of Baroda Business EMI Loan Calculator की गणना कर सकते हैं जिसमें आपको केवल लोन राशि, ब्याज दर और अवधि, दर्ज करना होगा। ईएमआई कैलकुलेटर आपकी Bank of Baroda se Business Loan की ईएमआई की गणना करके दिखा देगा।आप बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर भी अपने ईएमआई की गणना कर सकते है।Bank of Baroda se Business Loan लेने केलिए Online apply कैसे करे?
दोस्तो, अब बात आती है Bank Of Baroda se Business Loan कैसे Apply करे इसके लिए भी दो तरीके है पहला हो Online और दूसरा offline.
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की www.bankofbaroda.in की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आवेदक को बिज़नेस लोन के विकल्प को चुनकर apply online पर क्लिक कर होगा |
- उसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी आपका ब्रांच का नाम, अपना नाम, फ़ोन नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करनी है
- उसके बाद आपको अपनी पात्रता (Eligiblity) चेक कर लेनी है की आप बिजनेस लोन के लिए पात्रता है या नहीं |
- अगर आप लोन के लिए बैंक की सभी शर्तो को पूरी करते हो और आप लोन के लिए पात्र होंगे लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा |
BOB customer care number – (Bank of Baroda) कस्टमर केयर नंबर
ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी माध्यम से कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
- फोन द्वारा: आप बैंक ऑफ बड़ौदा को 1800 258 44 55 और 1800 102 44 55 (टोल-फ्री) पर कॉल कर सकते हैं
- शाखा पर जाएं: आप अपने प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जा सकते हैं
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Bank of Baroda loan for business kais le इनके बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Bani of Baroda loan for business” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।