Avail Finance App क्या है?
नमस्कार दोस्तों, सायद आपने Avail Finance App का नाम सुना होगा, तो आइए जानते है Avail Finance App Kya Hai ? और इस App से लोन कितना और कैसे मिलता है, Avail Finance App Review और app को Download कैसे करे और इनके फायदे के बारेमे। पुरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल कृपया पूरा पढ़े।
What is Avail Finance App ?
Avail finance एक google play store पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके ३० लाख से ज्यादा उपभोक्ता है इसे google प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग भी मिली है. इस App के जरिए इंस्टेंट Personal लोन ले सकते हैं. यह मोबाइल एप्लीकेशन 16 जुलाई 2018 को लांच किया गया है.इस ऐप के Founder का नाम Ankush Aggarwal है और Co-Founder का नाम Tushar Mehndiratta है इनके पास फाइनेंस फील्ड की बहुत अच्छी नॉलेज भी है. इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका (बेंगलुरु) में है।
Avail Finance लोन लेने का हेतु क्या हो सकता है ?
Avail finance लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप कौन से लोन के लिए एलिजिबल है और किस केटेगरी मैं लोन लेना चाहते हो। Avail Finance कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जो इस प्रकार है।
- आप इस लोन का इस्तेमाल अपनी एजुकेशन के लिए कर सकते हो।
- आप इसका इस्तेमाल ट्रैवल और हॉलिडे में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल इलाज में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल सादी के लिए कर सकते हो।
- आप इस लोन इस्तेमाल घर बनाने में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल कार, बाइक लेने के लिए कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल नया फ़ोन लेने में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल से कोई भी बिल भर सकते हो।
- आप इस लोन के इस्तेमाल से फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हो।
Avail Loan App से कितना लोन मिलेगा?
दोस्तों जैसा की मैने आप सभी को पहले भी बताया है की आप को Avail Finance Loan App से शुरू में एक हजार रुपए लोन की credit limit देती है और धीरे-धीरे यह क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है और यह लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है। यदि आप समय के अनुसार री पेमेंट करते हैं तो यह लिमिट बढ़कर ₹5000 से बढ़कर रु80,000 तक हो सकती है।
Avail Loan App से लोन पर कितना ब्याज लगेगा (Interest Rate)?
Avail finance App लोन के लिए आपको इंटरेस्ट रेट 1.25% से 3% प्रति माह की बहुत कम ब्याज दर पर तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। ओर इस लोन को आप सीधे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। और इसके लिए आपको अन्य चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फी,GST भी देनी होती हैं।
Avail Finance Loan App की विशेषताएं (Feature of Avail Finance Loan App )
दोस्तों अब सभी सोच रहे होंगे की आपने बताया था की ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी है तो हम लोग Avail Loan App से ही लोन क्यों ले ? आइये जानते है Avail Finance लोन की विशेषताए के बारेमे।
- आप अपने मोबाइल से लोन के लिए सीधे अप्लाई कर सकते हैं
- यहाँ आपको कम ब्याज दर पर इंस्टेंट मिलता है
- लोन की राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध हैं
- किसी भी प्रकार के फिजिकल कागजो की जरुरत नहीं है
- अपने हिसाब से Repayment शेड्यूल कर सकते हैं.
- यह आपको 100% डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है.
- हर Re-Payment पर Credit Score को इंप्रूव करता है
- Low Emi के साथ बेस्ट प्राइस पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- ये पुरे भारत में सभी को लोन देती है।
Avail finance Loan App कहाँ इस्तेमाल करे सकते है ?
इस लोन का प्रयोग कोई भी वित्तीय आपात स्थिति जैसे- विवाह,यात्रा, गृह नवीनीकरण, मेडिकल एमरजेंसी, किसी का खर्च चुकाने के लिए, बिजली बिल, कार बाइक emi भरने के लिए किया जा सकता है।
Avail Finance से loan केलिए Eligibility Criteria
- सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए यदि आप इस App से लोन लेना चाहते हैं।
- दूसरा आपकी आयु 19 वर्ष से लेकर 46 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपके पास आय का कोई ना कोई स्रोत होना ही चाहिए।
- आपके पास किसी काम में 6 महीने से ज्यादा का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए।
- CIBIL score अच्छा होना चाहिए।
- Saving Account के साथ Internet Banking चाहिए होगा।
- Loan Apply करने के लिए फ़ोन और Internet चाहिए।
- आधार से लिंक मोबाइल भी होना चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड।
Avail loan App से Personal Loan लेने के लिए क्या–क्या डॉक्युमेंट्स (Documents) चाहिए
दोस्तो आपको Avail Loan app से Instant personal loan लेने के लिए निम्न Documents की जरूरत होगी-
- Selfi photo॰
- Address proof (Aadhaar/Voter ID/Driving License/Passport)
- Identity Proof (Aadhaar/Voter ID/Driving License/Passport) details
- Aadhaar Number
- बैंक स्टेटमेंट Or सैलरी स्लिप
Avail Loan App से Loan कैसे ले ? (Online Avail Finance Login and App Download )
दोस्तो, अब हम आपको बताने जा रहे है की Avail Finance loan app se Instant personal loan lene ki Process के बारेमे जानते है ? चलिए शुरू करते हैं-Avail Finance loan app से लोन लेने के लिए निचे स्टेप बताये गये हैं. उनको follow करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Avail Finance ऐप को डाउनलोड कर लेना है। Click Here
- App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Mobile number से Register करना है।
- अपने बारे में जानकारी भरे और KYC Documents Upload करे।
- अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन राशि को चुने.।
- Loan Offer को Accept करे।
- Bank Details भरे जैसे खाता संख्या, ifsc कोड।
- समझौते पर E – Signature करें
- आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने पर आपकी ऋण राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
- ध्यान दें: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है और लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट, समय, लोन राशि और प्रोसेसिंग फीस को जरूर चेक कर ले तभी लोन के लिए अप्लाई करें।
Avail Finance Customer Care Number and Support –
Rbi and nbfc approved: यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर Vivriti Capital Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है जो RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करती है।
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन कस्टमर केयर बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप इमेल भी कर सकते हैं जो इस प्रकार है.
- Avail Loan App Email: [email protected] [email protected]
- Contact : +91-8880428245 AND 08045681445 Whatsapp Number – 9019734932
- Website – Avail Finance
दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको Avail Loan App की पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Avail Finance App Review के बारेमे समझ आ गया होगा।
यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Avail Finance App kya hai” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।