aadhar card se loan

Aadhar Card Se loan kaise le | 24 घंटो मे Money View से Instant लोन कैसे ले?

Aadhar Loan Loan Apps Personal Loans

Aadhar Card Se loan kaise le | 24 घंटो मे Money View से Instant लोन कैसे ले?

दोस्तों, आज के समय अगर आपके पास पैसा है तो सब कुछ है और पैसे केलिए आपको छोटा बड़ा काम करना पड़ता है और ये काम केलिए आपको भी पैसो की जरूरत होती है एसे मे आपकी पास पैया नहीं है तो आपको किसी मित्र या रिसतेदार से पैसे उधार लेने पड़ेंगे और एक एसान तले रहेना पड़ता है, एसे वक्त मे अगर आपको कोई बैंक सिर्फ आधार कार्ड पर लोन दे तो कैसा लगेगा? जी हा दोस्तो आज हम आपके लिए एक एसी साइट के बताने जा रहे है जो आपको सिर्फ Aadhar card se loan की offer करता है और वो भी कम नहीं पर पुर 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन दे सकता है। आज हम आपको Money View से ऑनलाइन लोन के बारे में बताने वाले है, क्युकी यहासे लोन लेना काफी आसान है वैसे तो दोस्तों ऑनलाइन लोन देने वाली आपको बहुत सारी Loan site या Loan App मिल जाएगी लेकिन आज में आपको जिस लोन साइट के बारे हम बताने वाले है उसका नाम है “Money View” और आज आप सभी इस पोस्ट में जानने वाले हो की Money View से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, Money View से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, Money View से आपको जो लोन मिलेगा उस पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Money View  से आपको जो लोन मिलेगा उस को वापस चुकाने का जो समय है आपको कितना मिलेगा, Money View से लोन के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है, Money View से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है, Money View से ही लोन क्यों ले, लोन लेते समय आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो आइये जानते है।

Also Readलोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए? और कैसे चेक करें? क्रेडिट स्कोर क्या है? जानिए सिर्फ 2 मिनिट मे

Money View Loan Review (Money View क्या है)

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दे की ये Money View की official साइट भी है और ये Money View की Application भी है, जो एक Aadhar card se Loan ऑफर जिनमे इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है जो की पुरे भारत में सभी को लोन देती है। अब तक इस एप्लीकेशन/साइट से 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग लोन के लिए आवेदन डाल चुके है। Money View एक NBFC और RBI द्वारा रिजस्टर कम्पनी है तो आप इस कम्पनी पर विश्वास कर सकते है। Money View आपको एक EMI लोन देती है आज के समय में EMI Loan एक व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है। इस लोन एप्लीकेशन की शुरवात 20 जून 2017 से हुई थी।

Money View me Aadhar Card Se loan kaise le

Money View से कितने रूपए का लोन ले सकते है?

दोस्तों, आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस कंपनी या लोन application से लोन ले रहे हो, वो आपकी ज़रूरियात जितना लोन दे रहा है या नहीं, ऐसा इसलिए क्युकी दोस्तों कई बार ऐसा होता है हमे जितने लोन की जरूरत होती है उससे कम हमे मिलता है और बाद में फिर हम किसी और कम्पनी से लोन लेने के लिए जाते है इससे अच्छा है की आप पहले ही पता कर ले। Money View की बात करे तो ये आपको कम से कम 5,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

Money View लोन पर कितना ब्याज लगाती है?(Money View Loan Interest Rate)

दोस्तों, अगर आप कैसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से लोन लेते हो, तो आपको ये जरूर जानना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस पर कितने % का ब्याज(Interest) वो कम्पनी या लोन एप्लीकेशन ले रही है। अगर उसने आपसे ज्यादा ब्याज लिया तो क्या पता आप समय पर लोन वापस ना चूका पाओ अगर में यहाँ पर बता करू Money View कंपनी की तो इसमें आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर कम से कम 16% (1.33%-Monthly) रो ज्यादा से ज्यादा 39% का ब्याज सालाना के हिसाब से देना पड़ेगा।

Money View Se Loan क्यों ले? (Features & Benefits of Money View Loan)

दोस्तों, आज के समय मे लोन देने वाली कंपनी या app कई सारी है मगर हमे उसे Feature और benefits को ध्यान मे रखते हौवे लोन लेना चाहिए तो आइये जानते है Money View की loan के फाड़े और खासियते।

  • दोस्तो यहाँ आपको सिर्फ 2 मिनिट मे Eligibility चेक करके बता देते है ही आपका लोन Approval होगा या नहीं।
  • इसमें आपको कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • अगर आपको क्रेडिट स्कोर कम भी होता है तो आपको यहाँ से आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • आप पुरे देश में कही से भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
  • आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए लोन को वापस देने का समय दिया जाता है।
  • इसमें आपको EMI Personal Loan दिया जाता है।
  • इसमें आपको कम से कम ब्याज देना पड़ता है।

Money View से Loan किसको मिल सकता है? (Eligibility Criteria)

  • आप एक Salaried या Self-employed होने चाहिए।
  • आपके हर महीने की कमाई कम से कम 13,500 रूपए होनी चाहिए।
  • आपकी जो महीने की कमाई है आपके बैंक खाते में आनी चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 57 साल होनी चाहिए।
  • आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।

Money View से Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज देने होंगे?(Documentation)

  • Identity Proof (PAN Card और Aadhar Card)
  • Address Proof
  • Last 3 months’ statement with salary credits

Money View से Loan केलिए Online Apply कैसे करे?

दोस्तो, Money View से लोन लेने केलिये आप को Money View Android App से या इसकी official site पे जाना होगा। साइट के Home पेज पर आपको  Apply Now पर जा के अपना मोबाइल नंबर डालके रजिस्टर करना होगा उसे बाद जो भी step आते है उसे फॉलो करे। और App केलिए नीचे दिये गए स्टेप को follow करे।

  • सबसे पहले आपको Money View Loan App को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है
  • इसके बाद आपको आफ्ना ईमेल ID डालना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको आपकी कुछ बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
  • इसके बाद आपको आपकी लोन अमाउंट चुन लेनी है।
  • इसके बाद आपको अपने Documents को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपका Credit score के आधार पर लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • लान approved होने के बाद आपको आपका पैसा बैंक में मिल जाएगा।

Money View Loan Customer Care Number-

Money View Loan – Calculate Your Monthly EMI Payment –  Click Here

दोस्तो मुझे आशा है की इस Tutorial मैंने आपको आधार कार्ड से Money view से कैसे लोन लिया जाता है ? इनके बारे मे पूरी जानकारी दी है और आशा करता हु की आप को Aadhar card se loan kaise ले? इनके बारेमे समझ आ गया होगा।

Alsor Read – SBI Credit Card से लोन कैसे ले? Easy Money और Encash से SBI Credit Card se Loan kaise le (2021)

यदि अभी आपके मन मे इसको लेकर कोई भी doubts है, या आप चाहते है की इसमे कुछ सुधार की जरूरत है तो  आपा नीचे comments मे लिख सकते है। आपके इस सुजावसे हमे कुछ और सीखने और कुछ सुधार का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारे यह पोस्ट “Aadhar card se loan kaise Le?” अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो, अपनी प्रसनता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Whatsapp इत्यादिक पर Share जरूर कीजिए। धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *